HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Glam-Up Session से मम्मी प्रियंका ने शेयर की बेटी मालती तस्वीर, क्यूट तस्वीर हुई वायरल

Glam-Up Session से मम्मी प्रियंका ने शेयर की बेटी मालती तस्वीर, क्यूट तस्वीर हुई वायरल

बॉलीवुड देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की बेटी मालती मैरी (malati mary) आए दिन अपनी क्यूटनेस से सबका दिल जीत रही हैं। मंगलवार को एक्ट्रेस ने मां-बेटी की जोड़ी के ग्लैम-अप सेशन (glam-up session) की एक झलक शेयर की।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मुंबई: बॉलीवुड देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की बेटी मालती मैरी (malati mary) आए दिन अपनी क्यूटनेस से सबका दिल जीत रही हैं। मंगलवार को एक्ट्रेस ने मां-बेटी की जोड़ी के ग्लैम-अप सेशन (glam-up session) की एक झलक शेयर की।

पढ़ें :- Shraddha Das Pic: Thigh Slit Dress में श्रद्धा दास ने शेयर की हॉट तस्वीरें

आपको बता दें, बेडटाइम स्टोरीज की तस्वीर के बाद, प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी के साथ एक और क्यूट पल की तस्वीर प्रशंसकों के साथ शेयर की। तस्वीर में प्रियंका को मेकअप करते हुए मालती को गोद में लिए हुए देखा जा सकता है ।

प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की तस्वीर

प्रियंका चोपड़ा ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपनी नन्ही बेटी संग एक प्यारी तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया है, ‘मम्मा के साथ ग्लैमर’. इस तस्वीर में प्रियंका मालती को गोद में लिए हुए अपना मेकअप करवाते हुए नजर आ रही हैं.


तस्वीर में प्रियंका व्हाइट बाथरोब में नजर आ रही हैं और कैमरे के लिए पाउट कर रही हैं. वहीं, ग्रे और व्हाइट कार्डिगन में काफी क्यूट लगी रही हैं. प्रियंका इन दिनों अपने प्रोफेशनल असाइंमेंट को लेकर लंदन में हैं, जिसके बीच वह अपना सारा समय मालती संग बिता रही हैं.


एक दिन पहले ही प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर सोती हुई अपनी लाडली की एक प्यारी-सी तस्वीर शेयर की थी और कैप्शन दिया, ‘बेडटाइम स्टोरीज’. तस्वीर को देख कर ऐसा लग रहा था कि बच्ची वैनिटी वैन या फ्लाइट में सो रही थी.

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...