बॉलीवुड देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की बेटी मालती मैरी (malati mary) आए दिन अपनी क्यूटनेस से सबका दिल जीत रही हैं। मंगलवार को एक्ट्रेस ने मां-बेटी की जोड़ी के ग्लैम-अप सेशन (glam-up session) की एक झलक शेयर की।
मुंबई: बॉलीवुड देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की बेटी मालती मैरी (malati mary) आए दिन अपनी क्यूटनेस से सबका दिल जीत रही हैं। मंगलवार को एक्ट्रेस ने मां-बेटी की जोड़ी के ग्लैम-अप सेशन (glam-up session) की एक झलक शेयर की।
आपको बता दें, बेडटाइम स्टोरीज की तस्वीर के बाद, प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी के साथ एक और क्यूट पल की तस्वीर प्रशंसकों के साथ शेयर की। तस्वीर में प्रियंका को मेकअप करते हुए मालती को गोद में लिए हुए देखा जा सकता है ।
प्रियंका चोपड़ा ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपनी नन्ही बेटी संग एक प्यारी तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया है, ‘मम्मा के साथ ग्लैमर’. इस तस्वीर में प्रियंका मालती को गोद में लिए हुए अपना मेकअप करवाते हुए नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
पढ़ें :- मुंबई में कॉन्सर्ट पॉप स्टार दुआ लिपा ने भारत को कहा अलविदा, अपने देश के लिए हुई रवाना
तस्वीर में प्रियंका व्हाइट बाथरोब में नजर आ रही हैं और कैमरे के लिए पाउट कर रही हैं. वहीं, ग्रे और व्हाइट कार्डिगन में काफी क्यूट लगी रही हैं. प्रियंका इन दिनों अपने प्रोफेशनल असाइंमेंट को लेकर लंदन में हैं, जिसके बीच वह अपना सारा समय मालती संग बिता रही हैं.
View this post on Instagram
पढ़ें :- जब धक धक गर्ल को झेलम पड़ा था बॉडी शेमिंग का दर्द, माधुरी दीक्षित ने किया बड़ा खुलासा
एक दिन पहले ही प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर सोती हुई अपनी लाडली की एक प्यारी-सी तस्वीर शेयर की थी और कैप्शन दिया, ‘बेडटाइम स्टोरीज’. तस्वीर को देख कर ऐसा लग रहा था कि बच्ची वैनिटी वैन या फ्लाइट में सो रही थी.