बॉलीवुड की फेमस सिंगर और एक्ट्रेस मोनाली ठाकुर (Monali Thakur) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि मोनाली ठाकुर के साथ हाल ही में एक कॉन्सर्ट में बदसलूकी (Misbehavior at a concert) हुई है, जिससे वह बुरी तरह से भड़क गई हैं।
Monali Thakur was mistreated: बॉलीवुड की फेमस सिंगर और एक्ट्रेस मोनाली ठाकुर (Monali Thakur) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि मोनाली ठाकुर के साथ हाल ही में एक कॉन्सर्ट में बदसलूकी (Misbehavior at a concert) हुई है, जिससे वह बुरी तरह से भड़क गई हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मोनाली ठाकुर इतने गुस्से में थीं कि उन्होंने कॉन्सर्ट बीच में रोक दिया और बदसलूकी करने वाले शख्स को खूब लताड़ा। दरअसल कॉन्सर्ट के दौरान एक शख्स ने भीड़ के बीच खड़े होकर मोनाली ठाकुर के प्राइवेट पार्ट पर कमेंट (Comment on private part) किया था। इससे मोनाली ठाकुर गुस्से से आगबबूला हो गई थीं।
एक रिपोर्ट के अनुसार, मोनाली ठाकुर गत 29 जून 2024 को भोपाल की सेज यूनिवर्सिटी में परफॉर्म करने पहुंची थीं। यहां कॉन्सर्ट में कॉलेज के बच्चे थे और भारी भीड़ जमा हुई थी। लेकिन तभी मोनाली ने अचानक कॉन्सर्ट बीच में ही रोक दिया। फिर उन्होंने अपनी टीम से कुछ कहा और खूब भड़क गईं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- जायरा वसीम, बोलीं- नीतीश जी महिला की मर्यादा को खिलौना न समझें,सत्ता आपको ये परमिशन नहीं देता कि आप सीमा का कर दें उल्लंघन
आपको बता दें, मोनाली ने उस शख्स से कहा कि आप काफी यंग हैं और इस तरह की बात किसी के लिए भी नहीं कहनी चाहिए। मोनाली ठाकुर ने कहा कि उन्हें इस मुद्दे पर आवाज उठानी थी और इसलिए उन्हें मौका मिला तो बात की।
View this post on Instagram
पढ़ें :- WWE icon John Cena ने लिया सन्यास, बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा ने लिखा दिल छू लेना वाला नोट
वहीं जब मामला शांत हुआ तो मोनाली ठाकुर का कॉन्सर्ट दोबारा शुरू हुआ और सिंगर ने फिर गाना शुरू कर दिया। वहीं, उस शख्स ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा है कि उसने सिर्फ मोनाली के डांस मूव्स पर कमेंट किया था और उसने कुछ भी आपत्तिजनक नहीं कहा था।