भोजपुरी के दिग्गज अभिनेत्री मोनालिसा किसी भी तरह से परिचय की मुहताज नही है। इन्होंने अपनेहनत के दम भोजपुरी इंडस्ट्री में अपना नाम कमाया है। social media पर भी इनके लंबी fan following है।
भोजपुरी के दिग्गज अभिनेत्री मोनालिसा किसी भी तरह से परिचय की मुहताज नही है। इन्होंने अपनेहनत के दम भोजपुरी इंडस्ट्री में अपना नाम कमाया है। social media पर भी इनके लंबी fan following है। ऐसे में उन्होंने अपनेl instagram पर कई सारी तस्वीरें शेयर कि हैं। जो सोशल मीडिया पर काफी धमाल मचा रहा है।
गौरतलब है कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में तो मोनालिसा को जाना ही जाता है, लेकिन इसके साथ ही इंस्टाग्राम पर भी उनकी लंबी फैन फॉलोइंग है। एक्ट्रेस मोनालिसा social media पर भी काफी Active रहती हैं बताया जा रहा है कि मोनालिसा ने अपने official instagram से जो पिक्स पोस्ट की हैं, उनमें वह किसी 60 के दशक की अभिनेत्री की तरह लग रही हैं।
Instagram पर यह पोस्ट देखें
पढ़ें :- मिया खलीफा से हुई उर्फी जावेद से तुलना, भड़क कर एक्ट्रेस बोली- कोई मुझे गाली दे ...
बता दें कि तस्वीरों को शेयर करते हुए मोनालिसा ने कैप्शन में लिखा, ‘मूड’! फैंस को भी उनकी ये तस्वीरें काफी पसंद आ रही हैं और ज्यादातर फैंस दिल वाली इमोजी से अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं।