सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग मामले (sukesh chandrashekhar money laundering case) में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) की जमानत याचिका पर अब सुनवाई के लिए 24 और 25 नवंबर की तारीख तय की गई है।
Money Laundering case: सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग मामले (sukesh chandrashekhar money laundering case) में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) की जमानत याचिका पर अब सुनवाई के लिए 24 और 25 नवंबर की तारीख तय की गई है।
आपको बता दें, इससे पहले सुनवाई के लिए आज सुबह ही दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट पहुंची थीं। ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) ने उन्हें पिछले महीने ही अंतरिम जमानत दी थी।
जानकारी के मुताबिक आज कोर्ट में जैकलीन फर्नांडीज की नियमित जमानत याचिका पर दलीलें सुनी जाएंगी। दलीलें सुनने के अलावा अन्य दस्तावेजों की जांच भी अदालत में की जानी है। जैकलीन की जमानत याचिका पर आज कोर्ट में सुनवाई होनी है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Pathan HouseFull: इस शहर में 32 सालों में पहली बार थिएटरों के बाहर दिखा HouseFull बोर्ड
इसलिए बताते चलें कि याचिका में कहा गया है कि अदालत उन्हें दी गई अनुमति की शर्तों के अनुसार उन्होंने विदेश यात्रा की सभी शर्तों का पालन किया है। इसमें सुकेश को लेकर ये भी कहा गया है कि एक्ट्रेस जनवरी साल 2021 में पहली बार सुकेश चंद्रशेखर से मिली थीं और फिर ‘परिस्थितियों का शिकार’ हुईं।