1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Monsoon Alert : बिहार-झारखंड में मॉनसून पर आई खुशखबरी, जानें यूपी-दिल्ली में कब करेगा एंट्री?

Monsoon Alert : बिहार-झारखंड में मॉनसून पर आई खुशखबरी, जानें यूपी-दिल्ली में कब करेगा एंट्री?

Monsoon Alert : गुजरात के तटीय इलाके में आए चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने जमकर कहर बरपाया। इसके बाद अब राजस्थान में कहर जारी है। हालांकि, राहतभरी बात यह रही कि तूफान से किसी की भी जान नहीं गई, लेकिन तमाम इलाकों में पेड़, खंभे आदि गिर गए हैं। राजस्थान के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन रहे ।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Monsoon Alert : गुजरात के तटीय इलाके में आए चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने जमकर कहर बरपाया। इसके बाद अब राजस्थान में कहर जारी है। हालांकि, राहतभरी बात यह रही कि तूफान से किसी की भी जान नहीं गई, लेकिन तमाम इलाकों में पेड़, खंभे आदि गिर गए हैं। राजस्थान के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन रहे । भले ही बिपरजॉय की वजह से राजस्थान, दिल्ली, मध्य प्रदेश में मौसम में कुछ बदलाव आया हो, लेकिन यूपी में अब भी गर्मी जारी है। यूपी के लोग मॉनसून का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

पढ़ें :- Monsoon Big Update : इस साल हो सकती है जोरदार बारिश, सामान्‍य से 104 फीसदी बारिश का पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने रविवार को मॉनसून को लेकर बड़ी खुशखबरी दी है। रोजाना जारी किए जाने वाले अपडेट में मौसम विभाग ने कहा कि साउथवेस्ट मॉनसून के लिए अगले दो से तीन दिनों के दौरान दक्षिण प्रायद्वीपीय, पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड जैसे राज्यों में आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं। यानी कि इन राज्यों में जल्द ही मॉनसून की अच्छी तरह से दस्तक हो सकती है, जिससे झमाझम बारिश होने की भी संभावना है। मालूम हो कि इस बार बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, पूर्वी यूपी आदि जैसे राज्यों में जमकर हीटवेव पड़ी है और इस वजह से लोगों ने भीषण गर्मी का सामना किया है। इसके चलते लोग मॉनसून का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

जानें किस राज्य में कब आएगा मॉनसून ?

इससे पहले मौसम पर नजर रखने वाली वेदर एजेंसी स्काईमेट ने जानकारी दी थी कि मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए स्थितियां पूरी तरह से अनुकूल हैं। इसमें 19-22 जून के बीच तेजी आएगी। बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में अगले तीन दिनों के दौरान बारिश की गतिविधियां बढ़ सकती हैं। वहीं, यूपी को लेकर एजेंसी ने बताया कि 23 जून को पूर्वी यूपी के रास्ते ही मॉनसून उत्तर प्रदेश में दस्तक दे सकता है। यानी कि उत्तर प्रदेश में 23 जून को मॉनसून के आने की संभावना है। इससे भीषण गर्मी से राहत मिल सकेगी और अधिकतम तापमान में भी कमी दर्ज की जा सकेगी। वहीं, दिल्ली में मॉनसून के आने का शेड्यूल 28 जून के आसपास है। इस बार दिल्ली में मॉनसून 28-30 जून के बीच ही आ सकता है।

पढ़ें :- Weather Good News: चिपचिपाती गर्मी के बीच IMD ने दिया राहतभरा अपडेट, फिर लौट रहा मॉनसून
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...