HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मुरादाबाद:सड़क हादसे में सिपाही की मौत,27 फरवरी को होनी थी शादी

मुरादाबाद:सड़क हादसे में सिपाही की मौत,27 फरवरी को होनी थी शादी

By रूपक त्यागी 
Updated Date

मुरादाबाद जनपद के कटघर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने रोडवेज के सामने पैदल जा रहे सिपाही को रौंद दिया,हादसे में सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया,आनन-फानन में सिपाही को साईं अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई,उधर हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही ट्रक को कब्जे में ले लिया है, पुलिस लाइन में गार्ड ऑफ ऑनर के साथ मृतक सिपाही को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई,इस दौरान तमाम वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

पढ़ें :- 'इंडिया फॉर चिल्ड्रेन' को मिला प्रतिष्ठित 'द गोल्डन स्टार आइकॉन अवार्ड'

कटघर थाने में तैनात सिपाही प्रदीप यादव आज सुबह रोडवेज के सामने पैदल जा रहा था,उसी समय तेज रफ्तार ट्रक ने उसे रौंद दिया,हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई,आनन-फानन में मौके पर जुटे लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी,मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने गंभीर रूप से घायल सिपाही को साईं अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई,उधर हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही ट्रक को कब्जे में ले लिया है,पुलिस लाइन में मृतक सिपाही प्रदीप कुमार को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ भाव पूर्ण अंतिम विदाई दी गई, प्रदीप के परिजनो ने जानकारी देते हुए बताया कि आने वाली 27 फरवरी को प्रदीप की शादी होनी थी उस से पहले ही प्रदीप की मौत से पूरा परिवार सदमे में है, इस दौरान एसएसपी प्रभाकर चौधरी एसपी सिटी एसपी देहात आदि अन्य अधिकारीगण मौके पर मौजूद रहे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...