उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक अधिवक्ता का शव कुएं में पड़ा मिला। अधिवक्ता कल शाम घर से जल्दी वापस आने के बात कहकर निकले थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ओर फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। साथ ही मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मृतक के बेटे की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई।
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक अधिवक्ता का शव कुएं में पड़ा मिला। अधिवक्ता कल शाम घर से जल्दी वापस आने के बात कहकर निकले थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ओर फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। साथ ही मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मृतक के बेटे की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई।
पूरा मामला मझोला थाना क्षेत्र के लाकड़ी फाज़ल पुर चौकी क्षेत्र का है, जहां पर खेत के समीप बने कुएं मे अधिवक्ता का शव मिला। शव मिलने के बाद क्षेत्र मे हड़कंप मच गया है। मृतक के सर पर चोट के निशान बताए जा रहे हैं। जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई और मौके से साक्ष्य जुटा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना मझोला क्षेत्रान्तर्गत एक व्यक्ति का शव मिलने के सम्बन्ध मे पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक नगर@moradabadpolice की बाईट। #UPPolice pic.twitter.com/vIKkzd9ghE
— MORADABAD POLICE (@moradabadpolice) August 12, 2024
सूचना मिलते ही मुरादाबाद बार एसोसिएशन के पदाधिकारी और बड़ी संख्या मे अधिवक्ता घटना स्थल पर पहुंच गए जहां मृतक अधिवक्ता के बेटे की तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज करने बाद घटना की जांच मे जुट गई। अधिवक्ता की हत्या की सूचना मिलने पर परिवार मे कोहराम मच गया और परिजनों का रों रोकर बुरा हाल है। मृतक के बेटे और पुलिस की माने तो अधिवक्ता शौक़ीन अली कल रविवार शाम 6 बजे घर से कहीं जाकर जल्द वापस आने की बात कहकर घर से निकले थे लेकिन जब रात तक घर नहीं पहुंचे तो परिवार को लगा की शायद कावड़ की वजह से कहीं रुक गए हैं लेकिन जब अधिवक्ता सुबह तक घर नहीं पहुंचे तो परिजन उनको ढूंढ़ने मे लग गए।
जानकारी ना मिलने पर अधिवक्ता की आखिरी लोकेशन चेक कराई गई तो लाकड़ी क्षेत्र की निकली जिसके बाद मृतक के बेटे और पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो मृतक अधिवक्ता का शव खेत के बीच मे मौजूद कुएं मे पड़ा मिला है।
रिपोर्ट – रुपेश त्यागी, मुरादाबाद