HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Moradabad: अधिवक्ता का शव कुएं में मिलने से मचा हड़कंप, हत्याकर शव को फेंकने की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

Moradabad: अधिवक्ता का शव कुएं में मिलने से मचा हड़कंप, हत्याकर शव को फेंकने की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक अधिवक्ता का शव कुएं में पड़ा मिला। अधिवक्ता कल शाम घर से जल्दी वापस आने के बात कहकर निकले थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ओर फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। साथ ही मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मृतक के बेटे की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई।

By शिव मौर्या 
Updated Date

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक अधिवक्ता का शव कुएं में पड़ा मिला। अधिवक्ता कल शाम घर से जल्दी वापस आने के बात कहकर निकले थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ओर फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। साथ ही मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मृतक के बेटे की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई।

पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश ​टिकैत

पूरा मामला मझोला थाना क्षेत्र के लाकड़ी फाज़ल पुर चौकी क्षेत्र का है, जहां पर खेत के समीप बने कुएं मे अधिवक्ता का शव मिला। शव मिलने के बाद क्षेत्र मे हड़कंप मच गया है। मृतक के सर पर चोट के निशान बताए जा रहे हैं। जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई और मौके से साक्ष्य जुटा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पढ़ें :- पीडीए समाज ने ठान लिया है बाबासाहेब और उनके संविधान को अपमानित और ख़ारिज करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से हटा देंगे : अखिलेश यादव

सूचना मिलते ही मुरादाबाद बार एसोसिएशन के पदाधिकारी और बड़ी संख्या मे अधिवक्ता घटना स्थल पर पहुंच गए जहां मृतक अधिवक्ता के बेटे की तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज करने बाद घटना की जांच मे जुट गई। अधिवक्ता की हत्या की सूचना मिलने पर परिवार मे कोहराम मच गया और परिजनों का रों रोकर बुरा हाल है। मृतक के बेटे और पुलिस की माने तो अधिवक्ता शौक़ीन अली कल रविवार शाम 6 बजे घर से कहीं जाकर जल्द वापस आने की बात कहकर घर से निकले थे लेकिन जब रात तक घर नहीं पहुंचे तो परिवार को लगा की शायद कावड़ की वजह से कहीं रुक गए हैं लेकिन जब अधिवक्ता सुबह तक घर नहीं पहुंचे तो परिजन उनको ढूंढ़ने मे लग गए।

जानकारी ना मिलने पर अधिवक्ता की आखिरी लोकेशन चेक कराई गई तो लाकड़ी क्षेत्र की निकली जिसके बाद मृतक के बेटे और पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो मृतक अधिवक्ता का शव खेत के बीच मे मौजूद कुएं मे पड़ा मिला है।

रिपोर्ट – रुपेश त्यागी, मुरादाबाद

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...