1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मुरादाबाद:मुरादाबाद पुलिस का ट्विटर अकाउंट हैक,जांच में जुटी पुलिस

मुरादाबाद:मुरादाबाद पुलिस का ट्विटर अकाउंट हैक,जांच में जुटी पुलिस

साइबर अपराधियों द्वारा मुरादाबाद पुलिस का ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया,जिसकी जानकारी होने पर प्रशासन में हड़कंप मच गया, फिलहाल एकाउंट का पासवर्ड बदल दिया गया है।

By रूपक त्यागी 
Updated Date

जहां एक ओर डीजीपी मुकुल गोयल पुलिस मीडिया सेल को अपग्रेड करने की बात कहते हैं बेहतर करने की बात कहते हैं, वहीं दूसरी तरफ एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर आप हैरत में रह जाएंगे मुरादाबाद पुलिस का ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया है,उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार आधुनिकरण की ओर आगे बढ़ रही है, साइबर अपराधों पर लगाम लगाने के लिए मुरादाबाद पुलिस लगातार काम कर रही है, साइबर अपराध रोकने में मुरादाबाद पुलिस सफल भी हो रही है,लेकिन एक मुरादाबाद में ऐसी घटना सामने आई है,जहां पर मुरादाबाद पुलिस का ऑफिशल टि्वटर हैंडल हैकरों ने हैक कर लिया है,जिस की जानकारी होने पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया आनन-फानन में सोशल मीडिया सेल पर मौजूद पुलिस कर्मियों द्वारा तुरंत ही ट्विटर हैंडल से एलोन मास्क के नाम से किए गए सभी पोस्टों को डिलीट किया गया है,जिसके बाद अकाउंट का यूजर नेम और पासवर्ड दोबारा चेंज किया है।

पढ़ें :- हादसा:ईट भठ्ठे की दीवार ढहने से तीन मजदूरों की दबकर मौत, दो घायल:सभी आए थे झांरखंड से,Video

दरअसल मुरादाबाद पुलिस का ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट हैकरों ने हैक कर लिया था, हैकरों द्वारा टेस्ला कंपनी के ओनर एलोन मास्क के नाम से अकाउंट को रिनेम कर दिया गया था, मुरादाबाद पुलिस के टि्वटर हैंडल का नाम बदलकर टेस्ला कंपनी के फाउंडर मेंबर एलॉन मास्क के नाम से कर दिया था, सरकारी टि्वटर हैंडल से एलोन मास्क की कंपनी टेस्ला की एडवरटाइजमेंट ऑफिशल टि्वटर हैंडल से किए जा रहे थे, सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया आनन-फानन में सोशल मीडिया सेल पर मौजूद पुलिस कर्मियों द्वारा ट्विटर अकाउंट से किए गए सभी ट्विटर को हटाया है,जिसके बाद ट्विटर अकाउंट के यूजर नेम और पासवर्ड को भी तुरंत पुलिस कर्मियों द्वारा चेंज किया गया है। मुरादाबाद पुलिस के टि्वटर हैंडल से एलोन मास्क जो टेस्ला कंपनी के फाउंडर मेंबर है, उनके नाम पर मुरादाबाद पुलिस के टि्वटर हैंडल का नाम हैकरों द्वारा चेंज कर दिया गया था, कुछ ट्वीट हैकरों द्वारा किए गए थे,जिसकी जानकारी जैसे ही पुलिस के आला अधिकारियों को लगी तुरंत ही अकाउंट पर किए गए सभी ट्वीट को हटवाया गया, तुरंत ही मुरादाबाद पुलिस के ट्विटर हैंडल का यूजर नेम पासवर्ड अकाउंट का चेंज कर दिया गया,मुरादाबाद पुलिस लगातार साइबर अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए काम कर रही है,लेकिन इसी बीच एक बड़ा साइबर अटैक मुरादाबाद पुलिस के ट्विटर हैंडल पर किया गया है, जिसमें कुछ देर तक मुरादाबाद पुलिस का ट्विटर हैंडल हैकरों द्वारा इस्तेमाल किया गया है, अब देखना यह होगा मुरादाबाद पुलिस ट्विटर अकाउंट को हैक करने वालों को कब तक गिरफ्तार करती है।वही एसपी सिटी अखिलेश भदोरिया ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि किसी साइबर अपराधी के द्वारा टि्वटर हैंडल से कुछ पोस्ट कर दी गई थी उन पोस्टों को तुरंत ही हटा दिया गया है और अकाउंट का यूजर नेम और पासवर्ड चेंज कर दिया गया है। इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं और जल्द से जल्द दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की बात पुलिस द्वारा की जा रही है।

रिपोर्ट:-रूपक त्यागी

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...