1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Movie Pushpa: सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ ने कमाई के तोड़े सभी रिकॉर्ड, इनको भी छोड़ा पीछे

Movie Pushpa: सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ ने कमाई के तोड़े सभी रिकॉर्ड, इनको भी छोड़ा पीछे

Movie Pushpa:  सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा (movie pushpa) ने धमाल मचा दिया है। ​फिल्म के रिलीज होने के 17 दिन भी खूब पसंद की जा रही है। इस फिल्म ने कमाई के सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। दक्षिण भारतीय भाषाओं के साथ ही हिंदी में भी ये फिल्म धमाल मचा रही है। हिंदी भाषा में भी इस फिल्म को खूब पसंद किया जा रहा है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Movie Pushpa:  सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा (movie pushpa) ने धमाल मचा दिया है। ​फिल्म के रिलीज होने के 17 दिन भी खूब पसंद की जा रही है। इस फिल्म ने कमाई के सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। दक्षिण भारतीय भाषाओं के साथ ही हिंदी में भी ये फिल्म धमाल मचा रही है। हिंदी भाषा में भी इस फिल्म को खूब पसंद किया जा रहा है।

पढ़ें :- कपिल शर्मा के कैफे में मिलती हैं 20 अनूठी डिश, 786.19 रुपये में है सबसे सस्ता नाश्ता

समीक्षकों का मानना है कि ‘पुष्पा’ (movie pushpa) ने बॉक्स ऑफिस पर वह कमाल कर दिखाया है जो इससे पहले कभी नहीं हुआ। शनिवार को इस फिल्म ने अपने हाईएस्ट सिंगल डे का कलेक्शन तोड़ दिया और सबसे ज्यादा 6.10 करोड़ जुटाए। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया कि 17वें दिन पुष्पा ने 6.25 करोड़ का कलेक्शन किया है जबकि फिल्म ने पहले दिन 3.33 करोड़ रुपये कमाए थे।

पढ़ें :- फिल्म रामायण में दसरथ बने टीवी के राम ,दीपिका ने कहा अगर आपने राम का रोल किया है, तो ……

बता दें कि, कोरोना संकट में भी इस फिल्म ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। ‘पुष्पा’ (movie pushpa) के सामने ‘स्पाइडर मैन’ और ‘83’ जैसी बड़ी फिल्में थीं। ज्यादा प्रमोशन नहीं हुआ और शोज भी कम थे। इसके बाजवूद फिल्म ने यह कमाल कर दिखाया है। कहा जा रहा है कि जल्द ही ये फिल्म हिंदी वर्जन में भी 75 करोड़ रुपये कमा लेगी। फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन पर नजर डालें तो यह 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है।

पढ़ें :- Panchayat 5: नीना गुप्ता ने पंचायत 5 को लेकर किया बड़ा खुलासा
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...