HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चलती वैन में आग, चालक ने सूझबूझ से बचाई छात्रों की जान

चलती वैन में आग, चालक ने सूझबूझ से बचाई छात्रों की जान

जनपद के कटघर थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक स्कूली वैन में अचानक आग लग गई। घटना के दौरान स्कूली वैन में 10 बच्चे सवार थे। वैन चालक की सूझबूझ से बच्चों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। इसके कुछ ही समय में वैन आग का गोला बन गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग को बुझाया।

By शिव मौर्या 
Updated Date

मुरादाबाद। जनपद के कटघर थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक स्कूली वैन में अचानक आग लग गई। घटना के दौरान स्कूली वैन में 10 बच्चे सवार थे। वैन चालक की सूझबूझ से बच्चों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। इसके कुछ ही समय में वैन आग का गोला बन गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग को बुझाया।

पढ़ें :- Farmer's murder: खेत में फसल की रखवाली कर रहे किसान की गला रेतकर हत्या, इलाके में दहशत

आज सुबह स्कूल वैन बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। स्कूली वैन में 10 बच्चे सवार थे। उसी दौरान कटघर थाना इलाके में पंडित नगला बाईपास पर रेलवे क्रासिंग के पास वैन में अचानक आग लग गई। बमुश्किल बच्चों को वैन से उतारा गया। वैन कुछ ही देर में आग के गोले के रूप में तब्दील हो गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया।

घटना को लेकर अग्निशमन अधिकारी ज्ञानप्रकाश शर्मा ने बताया कि स्कूल वैन में आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया गया। स्कूल वैन में फायर सिस्टम नहीं लगा हुआ था, जहां से ये स्कूली वैन संचालित होती है। स्कूल प्रबंधन को लिखा जाएगा, सभी स्कूल वैन को फायर एडिट कराए, और फायर सुरक्षा व्यवस्था सुनश्चित करें।

रिपोर्ट – ​रुपक त्यागी

पढ़ें :- ईरानी दुल्हन फ़ायजा को कट्टरपंथियों ने दी जान से मारने की धमकी, पुलिस में की शिकायत
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...