मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान अपने प्रदेश वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आए हैं। 4 सालों से इंतजार कर रहे परिक्षार्थियों को वह बड़ी सौगात देने जा रहे हैं।
भोपाल: मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान अपने प्रदेश वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आए हैं। 4 सालों से इंतजार कर रहे परिक्षार्थियों को वह बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार रात को एक बड़ी घोषणा करते हुए ये ऐलान किया है कि अगले महीने राज्य के 18000 शिक्षकों को उनका नियुक्ति पत्र दे दिया जाएगा। इस कार्यक्रम का आयोजन राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदान में किया जाएगा।
बता दें कि शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर के माध्यम से एक कार्यक्रम की घोषणा की। सीएम ने ट्विट में लिखा कि ‘मैं 4 सितंबर 2022 को मध्यप्रदेश के चयनित 18 हजार शिक्षकों को भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित विशाल कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र प्रदान करूंगा।’
इंदौर में रोजगार दिवस के तहत आयोजित समारोह में हितग्राहियों को ऋण के चेक वितरित किया और विभिन्न जिलों के हितग्राहियों से चर्चा की।इंदौर इंटरनेशनल टॉय क्लस्टर का शिलान्यास एवं उद्यमिता विकास प्रशिक्षण के लिए ई-लर्निंग माड्यूल का शुभारंभ किया।#EmploymentInMP https://t.co/e87aa4o1zJ https://t.co/J7cYWcsF3d pic.twitter.com/3SIAnF5wlz
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 27, 2022
बताया जा रहा है कि सीएम के ट्विट के मुताबिक 4 सितंबर को इस विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सीएम नियुक्ति पत्र देने के साथ साथ शिक्षकों को प्रशिक्षण भी देंगे।