मध्यप्रदेश की सरकार ने एक बार फिर से भर्तियों का ऐलान किया है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने मध्य प्रदेश सरकार के श्रम विभाग के लिए बीमा चिकित्सा अधिकारी और सहायक सर्जन के पदों लिए भर्ती निकाली है।
MPPSC Recruitment: मध्यप्रदेश की सरकार ने एक बार फिर से भर्तियों का ऐलान किया है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने मध्य प्रदेश सरकार के श्रम विभाग के लिए बीमा चिकित्सा अधिकारी और सहायक सर्जन के पदों लिए भर्ती निकाली है।
आपको बता दें, इन पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन किया जा सकता है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.govin पर जा कर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
बीमा चिकित्सा अधिकारी और सहायक सर्जन (insurance medical officers & Asst. surgeon posts) के पदों के लिए कुल 74 पदों पर भर्ती निकली है।
उम्मीदवारों के पास इन पदों के आवेदन करने लिए पदों से संबंधित शैक्षिक योग्यता का होना आवश्यक है। उम्मीदवारों के पास एमबीबीएस डिग्री या समकक्ष डिग्री (भारतीय चिकित्सा परिषद के साथ रजिस्टर) (Register with Medical Council of India) का होना आवश्यक है।उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2023 को 21 से 40 वर्ष की आयु के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणियों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है।
अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 500 रुपये जमा करने होंगे,वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये आवेदन फीस देनी है। उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म में कोई सुधार करवना चाहते हैं तो उसके लिए 50 रुपये भरने होंगे।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइटmppsc.mp.gov.in पर जाना होगा। बता दें कि आवेदन करने की तिथि 12 अगस्त है,तभी आवेदन करने की विंडो भी खुलेगी।