मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने वेटरनरी सर्जन असिस्टेंट (VSA) के 129 पदों पर भर्ती निकाली हैं। यहां आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। पिछले दिनों कमीशन ने इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया था।
MPPSC Requirement 2021: मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (Madhya Pradesh Public Service Commission) ने वेटरनरी सर्जन असिस्टेंट (VSA) के 129 पदों पर भर्ती निकाली हैं। यहां आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। पिछले दिनों कमीशन ने इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी (Notification issued) किया था।
आपको बता दें, वेटरनरी साइंस में ग्रेजुएशन (Graduation in Veterinary Science) की डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार इन पदों के लिए 4 नवंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का सिलेक्शन एमपीपीएससी (Selection MPPSC) के जरिए आयोजित भर्ती परीक्षा के आधार पर होगा।
उम्मीदवारों के पास वेटरनरी साइंस में ग्रेजुएशन या इसके समकक्ष कोई डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा एमपी स्टेट वेटरनरी काउंसिल और एमपी रोजगार कार्यालय में रजिस्ट्रेशन होना भी जरूरी है।
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को नियमानुसार उम्र सीमा में छूट मिलेगी।
सामान्य कैटेगरी और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है। एमपी रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को 250 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। आवेदन फॉर्म का करेक्शन चार्ज 50 रुपये है।