सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो को देखकर यकीनन आपको उन फिल्मों का सीन नजर आ जाएगा। जिसमें कई लोगो के बीच मुजरा दिखाया जाता था, लेकिन यह नजारा कोई अस्सी के दशक की फिल्मों का नहीं बल्कि 2024 का और नवाबों के शहर लखनऊ के एक नाइट क्लब का बताया जा रहा है।
लखनऊ। सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो को देखकर यकीनन आपको उन फिल्मों का सीन नजर आ जाएगा। जिसमें छलकते जामों के बीच में मुजरा दिखाया जाता था, लेकिन यह नजारा कोई अस्सी के दशक की फिल्मों का नहीं बल्कि 2024 का और नवाबों के शहर लखनऊ के एक नाइट क्लब का बताया जा रहा है।इस वायरल वीडियो में नजर आ रहा है चारो तरफ कई लोग बैठे हुए है और बीच में एक महिला मुजरा करती नजर आ रही है। वहीं कुछ लोगो के हाथों में शराब के गिलास भी नजर आ रहे हैं।
मेरी दादी बताती थीं कि मेरे पुरखों को मुजरा देखने का बेहद शौक था। और हम अपने गरीबी के चलते आइटम सॉन्ग देखकर संतोष कर लेते हैं। हालांकि पैसा हो तो हमारे नवाबी लखनऊ में अब भी मुजरा उपलब्ध है। प्रस्तुत तस्वीरें गोमतीनगर की हैं। बिल्डिंग का नाम तो आप जानते ही होंगे। #AmaJaneDo 😁 pic.twitter.com/xKgzzJwRtJ
— Naval Kant Sinha | नवल कान्त सिन्हा (@navalkant) February 9, 2024
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वीडियो राजधानी लखनऊ के विभूति खंड क्षेत्र एक फेमस नाइट क्लब का बताया जा रहा है। इस वायरल वीडियो का सोशल मीडिया में जमकर विरोध किया जा रहा है। वीडियो में कथित रुप से कुछ लोग शराब पीते हुए भी नजर आ रहे हैं।
#लखनऊ के सबमिट बिल्डिंग में मुजरा भी होता है क्या @AdminLKO @Uppolice #Lucknow #viralvideo pic.twitter.com/mvVdoMNG0U
— Aviral सिंह 🦁 (@aviralsingh7777) February 9, 2024
आबकारी विभाग ने कार्ऱवाई करते हुए क्लब को सील करते हुए लाइसेंस रद्द
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सब्मिट बिल्डिंग में लॉर्ड ऑफ ड्रिंक लाउंज में मुजरे का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद कार्रवाई की गई। शराब परोसने का वीडियो वायरल होने के बाद आबकारी विभाग ने कार्ऱवाई करते हुए क्लब को सील करते हुए लाइसेंस रद्द कर दिया है।
लखनऊ की समिट बिल्डिंग में स्थित LOD क्लब में मुजरा वीडियो वायरल होने के बाद आबकारी विभाग ने की करवाई , क्लब सील,लाइसेंस रद्द. pic.twitter.com/XI5B543uxo
— Rajiv Ojha राजीव ओझा🇮🇳 (@rajivojha9) February 9, 2024