HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मुख्तार अंसारी की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव, बांदा जेल में नहीं पिया सुबह की चाय

मुख्तार अंसारी की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव, बांदा जेल में नहीं पिया सुबह की चाय

पंजाब की रोपड़ जेल से यूपी की बांदा जेल पहुंचे बाहुबली विधायक मुख्‍तार अंसारी की कोरोना टेस्‍ट रिपोर्ट निगेटिव आई है। बांदा जेल में सुबह साढ़े चार बजे आने के बाद से मुख्‍तार को बैरक नंबर 16 में आइसोलेट रखा गया था।

By शिव मौर्या 
Updated Date

बांदा। पंजाब की रोपड़ जेल से यूपी की बांदा जेल पहुंचे बाहुबली विधायक मुख्‍तार अंसारी की कोरोना टेस्‍ट रिपोर्ट निगेटिव आई है। बांदा जेल में सुबह साढ़े चार बजे आने के बाद से मुख्‍तार को बैरक नंबर 16 में आइसोलेट रखा गया था। अब उन्‍हें बैरक नंबर 15 में शिफ्ट कर दिया गया है। बांदा जेल में मुख्‍तार इस बैरक में अकेले रहेंगे। सीसीटीवी कैमरों के जरिए उन पर 24 घंटे नज़र रखने का इंतजाम क‍ि‍या गया है।

पढ़ें :- ये सट्टेबाज सैकड़ों करोड़ का लगा रहे हैं सट्टा, आखिर कौन दे रहा है इन्हें सरंक्षण?

बुधवार सुबह 4:30 बजे बांदा जेल में आने के बाद मुख्तार अंसारी ने जेल अधिकारियों से कहा कि वह काफी थक गए हैं, सोना चाहते हैं। जेल के मुख्य द्वार से बैरक नंबर 15 पहुंचे मुख्तार आराम करने लगे। सुबह उठने के बाद अफसरों ने उनसे चाय पूछी तो थकान की वजह से उन्‍होंने मना कर दिया।

सुबह 10 बजे मुख्तार अंसारी का कोरोना टेस्ट किया गया। पहले बांदा के सीएमओ ने पंजाब से आई मेडिकल फाइल का परीक्षण किया फिर उनका कोरोना टेस्ट किया गया। एंटीजेन रिपोर्ट निगेटिव होने के बाद उन्‍हें 15 नंबर बैरक में आइसोलेट किया गया। आरटीपीसीआर टेस्ट के बाद आगे की कार्यवाही होगी। फिलहाल काली कोठरी में किसी को मुख्तार से मिलने की इजाजत नहीं होगी। बैरक की सीसीटीवी के जरिये भी निगरानी की जा रही है।

मुख्‍तार के अलावा बांदा जेल में यूपी के कुछ अन्‍य बाहुबली भी बंद रह चुके हैं। इनमें राजा भैय्या और अतीक अहमद के नाम प्रमुख हैं। उनके अलावा शीलू बलात्कार कांड का आरोपी नरैनी से बसपा विधायक पुरुषोत्तम नरेश द्विवेदी, नोएडा का गैंगस्टर अनिज दुजाना भी यहां सजा काट चुके हैं।

बांदा जेल की बढ़ाई गई सुरक्षा

पढ़ें :- विपक्ष के समर्थकों के वोट काटने का कुत्सित खेल सिर्फ़ एक चुनाव क्षेत्र में ही नहीं बल्कि हर जगह खेला जा रहा : अखिलेश यादव

मुख्‍तार के रिटर्न को लेकर बांदा जेल में सुरक्षा व्‍यवस्‍था पहले से काफी कड़ी कर दी गई है। जेल में अब जो लोग भी दाखिल किए जाएंगे, उनकी पूरी पड़ताल की जाएगी। बिना जांच-पड़ताल के जेल स्‍टॉफ को भी इंट्री न दी जाए। जेल में कौन कितनी बार आया इसका हिसाब रखा जाएगा। बकायदा रजिस्‍टर मेंटन किया जाएगा। जेल के बाहर अतिरिक्‍त पुलिस बल तैनात किया गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...