80 के दशक की फेमस और बेहद खूबसूरत वेटरन एक्ट्रेस और बॉलीवुड एक्ट्रेस मुमताज (Mumtaz) को लेकर बड़ी खबर आई है। दरअसल उनको लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। आपको बता दें, 74 साल की मुमताज (Mumtaz) पिछले 2 हफ्ते से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थी। हालांकि एक और बड़ी खबर है जो यह है कि अब वे अपने घर लौट आई है।
Mumtaz Health Updates: 80 के दशक की फेमस और बेहद खूबसूरत वेटरन एक्ट्रेस और बॉलीवुड एक्ट्रेस मुमताज (Mumtaz) को लेकर बड़ी खबर आई है। दरअसल उनको लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। आपको बता दें, 74 साल की मुमताज (Mumtaz) पिछले 2 हफ्ते से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थी। हालांकि एक और बड़ी खबर है जो यह है कि अब वे अपने घर लौट आई है।
वहीं, सामने आने वाली रिपोर्ट्स की मानें तो उनके पेट में इंफेक्शन हो गया था, जिसके चलते उन्होंने अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। फिलहाल वे ठीक है। वहीं घर लौटने के बाद मुमताज (Mumtaz) ने अपनी हेल्थ को लेकर एक मशहूर वेबसाइट से बात की और इस बातचीत में उन्होंने अस्पताल में गुजारे उन दिनों को याद किया।
आपको याद हो आज से 25 साल पहले मुमताज को ब्रेस्ट कैंसर हो गया था, जिससे वे जंग जीत चुकी है। हाल ही में दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया- ‘मैं इरिटेबल बाउल सिंड्रोम एंड कॉलिटिस (Irritable Bowel Syndrome and Colitis) से पीड़ित हूं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- VIDEO: Gadar 2 की शूटिंग लीक, हैंड पम्प नही इस बार परिवार के खम्भा उखाड़ते दिखे सनी देओल
एक एक तरह का डायरिया का हमला था, जो दवाईया लेने से भी ठीक नहीं होता है। और यहीं वजह है कि मुझे अस्पताल में एडमिट होना पड़ा। उन्होंने बताया कि अस्पताल में भी उन्हें ठीक होने में काफी वक्त लगा। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के डॉ। राजेश सैनी का धन्यवाद किया। उन्होंने बताया- मेरे पति मयूर माधवानी अमेरिका है और इंडिया आ रहे थे लेकिन मैंने ही उन्हें रोक दिया।’
View this post on Instagram
पढ़ें :- Urmila Matondkar Birthday Special: ये डायरेक्टर थे उर्मिला के दीवाने, पत्नी ने जड़ा जोर दार तमाचा
इसी के साथ उन्होंने अस्पताल में गुजारे दिनों को याद करते हुए कहा, ‘वो दिन आसान नहीं थे।’ आगे उन्होंने बताया कि, ‘मेरी स्कीन काफी नाजुक है और मुझे एक हफ्ते तक ड्रिप पर ही रखा गया था। ड्रिप केवल मेरे दाहिने हाथ में ही लगाई जा सकती थी, मेरा बायां हाथ इसके लिए यूज नहीं किया जा सकता था, क्योंकि मेरे लिम्फ नोड्स को हटा दिया गया था जब मुझे 25 साल पहले ब्रेस्ट कैंसर हुआ था।’ आप सभी ने अदाकारा को दो रास्ते, दुश्मन, रोटी, नागिन, खिलौना, सच्चा झूठा, लोफर, प्रेम कहानी, ब्रह्माचारी, लफंगे जैसी कई हिट फिल्मों में देखा होगा।