स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 12' (Khatron Ke Khiladi 12) की शूटिंग केपटाउन में चल रही है। अगले महीने शो का प्रीमियर होगा। अभी तक 'खतरों के खिलाड़ी 12' के कई प्रोमो भी सामने आ चुके हैं।
मुंबई: स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ (Khatron Ke Khiladi 12) की शूटिंग केपटाउन में चल रही है। अगले महीने शो का प्रीमियर होगा। केपटाउन रवाना होने से पहले सभी कंटेस्टेंट मीडिया (Contestant Media) से रूबरू हुए थे।
उन्होंने फोटो खिंचाई और अपनी तैयारियों का भी खुलासा किया। इस दौरान स्टैंड-अप कॉमेडियन (stand-up comedian) और ‘लॉकअप’ के विजेता मुनव्वर फारूकी भी पहुंचे थे।
बाद में पासपोर्ट संबंधी दिक्कतों की वजह से वह रवाना नहीं हुए लेकिन ऐसी खबरें थीं कि वह वाइल्ड कार्ड (wild card) के जरिए जल्द ही केपटाउन जाएंगे। इन सबके बीच अब मुनव्वर फारूकी (Munawar Farooqui) ने चुप्पी तोड़ी है और ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ (Khatron Ke Khiladi 12) को लेकर ट्वीट किया।
पढ़ें :- Video- मास्टरबेट करने के सवाल पर बॉलीवुड की कोरियोग्राफर गीता कपूर बोलीं- हां करती हूं, इसमें बुराई क्या है? आत्मनिर्भर...
View this post on Instagram
मुनव्वर फारूकी (Munawar Farooqui) ने जिस तरह ‘लॉकअप’ से दर्शकों का दिल जीता, फैन्स उम्मीद कर रहे थे कि उन्हें फिर से किसी शो में देख पाएंगे लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। मुनव्वर (Munawar Farooqui) ने खुद इसकी पुष्टि की है। एक ट्वीट कर उन्होंने अपने प्रशंसकों से माफी मांगी और कहा कि उन्हें बहुत बुरा लग रहा है कि वह शो में नहीं जा पाए।
मुनव्वर (Munawar Farooqui) ने लिखा, ‘दोस्तों, कुछ कारणों से मैं नहीं हिस्सा बन पाऊंगा KKK का। मुझे माफ कर दो। यकीन मानो मेरा बहुत मन था लेकिन किस्मत को कुछ और मंजूर है। आप सब दुखी हो, लेकिन नहीं जा पाने का मुझे भी बुरा लग रहा है… एंटरटेनमेंट आता रहेगा। कुछ समय अकेले चाहिए।’ मुनव्वर के इस पोस्ट पर उनके फैन्स ने उनका सपोर्ट किया।