1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. Munmun Dutta and Raj Anadkat Engaged: बबीता जी जी के ससुर बने जेठालाल, एक्ट्रेस ने टप्पू से की सगाई

Munmun Dutta and Raj Anadkat Engaged: बबीता जी जी के ससुर बने जेठालाल, एक्ट्रेस ने टप्पू से की सगाई

टीवी का फेमस सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta), जो बबीता कृष्णन अय्यर की भूमिका निभा रहीं हैं। अब मुनमुन दत्ता को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Munmun Dutta and Raj Anadkat Engaged: टीवी का फेमस सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta), जो बबीता कृष्णन अय्यर की भूमिका निभा रहीं हैं। अब मुनमुन दत्ता को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।

पढ़ें :- फिल्म टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स में एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का पहला लुक देख अंचभित हुए फैंस, डायरेक्टर ने कह डाली बड़ी बात

बताया जा रहा है कि कथित तौर पर अभिनेता राज अनादकट (Raj Anadkat) संग मुनमुन दत्ता ने सगाई कर ली है, जिन्हें सिटकॉम में जेठालाल के बेटे टप्पू के रूप में देखा गया था। रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेताओं ने इस मार्च महीने की शुरुआत में गुजरात के वडोदरा में अपने परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में सगाई कर ली है। आपको बता दें मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) राज अनादकट (Raj Anadkat) ससे पूरे 9 साल बड़ी हैं.

परिवार के सामने की सगाई 

सूत्रों के हवाले से ऐसा माना जा रहा है “मुनमुन और राज के परिवारों ने उनके रिश्ते को स्वीकार कर लिया है और वो भी समारोह में उपस्थित थे।” सूत्र ने आगे यह भी बताया कि वो तब से डेटिंग कर रहे थे, जब राज ने 2017 में तारक मेहता का उल्टा चश्मा में शामिल किया था। वास्तव में, शो के सेट पर हर कोई उनके रिश्ते के बारे में जानता था।

 

पढ़ें :- खुदा के मुकाबले हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेहतर हैं, कुछ तो ख्याल करते हैं..., जानें जावेद अख्तर ने ऐसा क्यों कहा?

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...