कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने भाजपा (BJP) पर तंज कसते हुए ऐसे नेताओं की लिस्ट ट्विटर पर शेयर की है, जिन पर कभी भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे और आज वह भाजपा (BJP) में शामिल हैं। यही नहीं इनमें से कुछ लोग केंद्रीय मंत्री हैं तो कोई किसी राज्य का सीएम है।
नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने भाजपा (BJP) पर तंज कसते हुए ऐसे नेताओं की लिस्ट ट्विटर पर शेयर की है, जिन पर कभी भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे और आज वह भाजपा (BJP) में शामिल हैं। यही नहीं इनमें से कुछ लोग केंद्रीय मंत्री हैं तो कोई किसी राज्य का सीएम है।
ट्विटर पर लिस्ट जारी करते हुए शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने लिखा कि ‘इसकी चर्चा हो रही है। इसलिए जो मेरे पास आया, उसे शेयर कर रहा हूं। हमेशा ना खाऊंगा ना खाने दूंगा के नारे पर हैरानी होती है। मुझे लगता है कि यह बात शायद सिर्फ बीफ को लेकर कही गई थी। बता दें कि शशि थरूर ने जो लिस्ट साझा की है, उसमें राज्यसभा सांसद और केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Rajya Sabha MP and Union Minister Narayan Rane) का नाम है।
इसके अलावा कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा और बंगाल में नेता विपक्ष शुभेंदु अधिकारी का नाम शामिल है। यही नहीं असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा (Assam CM Himanta Biswa Sarma) , लोकसभा की सांसद भावना गवली (Lok Sabha MP Bhavna Gawli) , शिवसेना नेता यशवंत जाधव (Shiv Sena leader Yashwant Jadhav) , विधायक यामिनी जाधव और विधायक प्रताप सरनाईक (MLA Yamini Jadhav and MLA Pratap Sarnaik) शामिल हैं। इस लिस्ट के शीर्षक में लिखा गया है, क्या यही कानून के समक्ष समानता है?
This is going around, so sharing as received. Always wondered about the meaning of न खाऊँगा न खाने दूँगा. I guess he was only talking about beef! pic.twitter.com/oggXdXX8Ac
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) February 28, 2023
पढ़ें :- तेलंगाना में हमारी सरकार ने जातिगत गिनती का 70 फीसदी से ज़्यादा काम कर लिया पूरा : राहुल गांधी
बता दें कि भाजपा में आने से पहले महाराष्ट्र स्वाभिमान पक्ष नाम की पार्टी चला रहे नारायण राणे (Narayan Rane) पर 300 करोड़ रुपये का मनी लॉन्ड्रिंग रैकेट चलाने का आरोप लगा था। राणे के खिलाफ 2016 में ईडी ने अविघ्न ग्रुप के साथ मिलकर 300 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering) करने का आरोप लगा था। हालांकि 2017 में उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी और अपनी ही पार्टी बना ली। इसके बाद 2019 में राणे ने अपने दल का विलय भाजपा में कर लिया और भगवा दल का हिस्सा बन गए ।
थरूर की ओर से शेयर की गई लिस्ट में कहा गया कि बंगाल में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी (Leader of the Opposition in Bengal Shubhendu Adhikari) पर भी नारदा स्कैम का मामला रहा है। तब वह टीएमसी (TMC) में हुआ करते थे, लेकिन कुछ साल पहले ही वह भाजपा में आ गए थे। यही नहीं असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा (Assam CM Himanta Biswa Sarma) पर वाटर सप्लाई स्कैम में शामिल होने का आरोप खुद भाजपा ने ही लगाया था। महाराष्ट्र में शिवसेना की सांसद रहीं भावना गवली (Bhavna Gawli)अब एकनाथ शिंदे गुट का हिस्सा हैं, जो भाजपा संग सरकार चला रहा है। लेकिन उन्हें भी ईडी की ओर से 5 बार समन जारी किए गए थे। बीएस येदियुरप्पा (BS Yeddyurappa) पर भी हाउसिंग प्रोजेक्ट में घूस लेने का आरोप लगा था।