1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अयोध्या रेलवे स्टेशन का बदल गया नाम, भाजपा सांसद लल्लू सिंह ने दी जानकारी

अयोध्या रेलवे स्टेशन का बदल गया नाम, भाजपा सांसद लल्लू सिंह ने दी जानकारी

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या रेलवे स्टेशन (Ayodhya Railway Station) का नाम बदल गया है। रेलवे स्‍टेशन अब अयोध्या धाम के नाम से जाना जाएगा। मीडिया र‍िपोर्ट्स के मुताब‍िक, मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने दो दिन पहले निरीक्षण के दौरान अयोध्या धाम स्टेशन (Ayodhya Dham Station) नाम रखने की इच्छा जताई थी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

अयोध्या। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या रेलवे स्टेशन (Ayodhya Railway Station) का नाम बदल गया है। रेलवे स्‍टेशन अब अयोध्या धाम के नाम से जाना जाएगा। मीडिया र‍िपोर्ट्स के मुताब‍िक, मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने दो दिन पहले निरीक्षण के दौरान अयोध्या धाम स्टेशन (Ayodhya Dham Station) नाम रखने की इच्छा जताई थी। इसके बाद ही ये फैसला ल‍िया गया है।

पढ़ें :- कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर साधा निशाना, कहा-आपकी नीतियों से गरीब झुलस गए हैं

भाजपा सांसद लल्लू सिंह (BJP MP Lallu Singh) ने सोशल मीडिया पर अयोध्या स्टेशन का नाम बदलने की जानकारी दी है। सोशल मीडिया के जरिए सांसद लल्लू सिंह (MP Lallu Singh) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) को धन्यवाद भी दिया है। अब अयोध्या जंक्शन को अयोध्या धाम जंक्शन (Ayodhya Dham  Junction)  के नाम से जाना जाएगा।

रामनगरी की गरिमा के अनुरूप रेलवे ने अयोध्या जंक्शन (Ayodhya Junction)  को विस्तार दिया गया है। राममंदिर निर्माण (Ram Temple Construction) के दृष्टिगत रामनगरी में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए अयोध्या जंक्शन (Ayodhya Junction) के पुराने भवन को नया स्वरूप प्रदान किया गया है। करोड़ों रुपये की लागत से रेलवे स्टेशन भवन को मंदिर के रूप में विकसित किया गया। यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाएं भी सुनिश्चित की गईं। लिफ्ट एवं स्वचालित सीढ़ियां लगाई गईं।

पीएम मोदी 30 द‍िसंबर को करेंगे उद्घाटन

अयोध्या रेलवे स्टेशन (Ayodhya Railway Station) को त्रेता युग की आभा को प्रदर्शित करने वाले स्थल के रूप में तैयार किया गया है। इस स्टेशन को देखकर आपको भव्य मंदिर का अहसास होगा। यहां से राम मंदिर करीब एक किलोमीटर दूर है। लगभग 50 हजार यात्रियों की क्षमता इस स्टेशन की है। आगामी 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) इसका उद्घाटन करेंगे।

पढ़ें :- कर्नाटक में महिलाओं के साथ हुए वीभत्स अपराध पर भी पीएम मोदी ने हमेशा की तरह साधी शर्मनाक चुप्पी : राहुल गांधी

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...