HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. UNWTO: UN की बेस्ट tourism-village की लिस्ट में भारत के इन गांवों का नाम,सबकी है अलग-अलग खासियत

UNWTO: UN की बेस्ट tourism-village की लिस्ट में भारत के इन गांवों का नाम,सबकी है अलग-अलग खासियत

शहर की भागदौड़ और शोरगुल की जीवन शैली से उब कर लोग नेचर के करीब घूमने फिरने जाना चाहते हैं।यूनाइटेड नेशन्‍स वर्ल्‍ड टूरिज्‍म ऑर्गेनाइजेशन अवॉर्ड (United Nations World Tourism Organization Award) के लिए बेस्‍ट टूरिज्‍म विलेज की कैटेगरी में भारत के तीन गांव को नॉमिनेट किया गया है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

नई दिल्‍ली: शहर की भागदौड़ और शोरगुल की जीवन शैली से उब कर लोग नेचर के करीब घूमने फिरने जाना चाहते हैं।यूनाइटेड नेशन्‍स वर्ल्‍ड टूरिज्‍म ऑर्गेनाइजेशन अवॉर्ड (United Nations World Tourism Organization Award) के लिए बेस्‍ट टूरिज्‍म विलेज की कैटेगरी में भारत के तीन गांव को नॉमिनेट किया गया है। UN की बेस्ट टूरिज्म विलेज की लिस्ट में मेघालय के कोंगथोंग समेत मध्य प्रदेश के लाधपुर खास और तेलंगाना के पोचमपल्ली गांव को भी शामिल किया गया है। बता दें कि टूरिज्म डेस्टिनेशन (tourism destination) के लिहाज से ये गांव पर्यटकों को काफी पसंद आते हैं।

पढ़ें :- पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन से कांग्रेस में शोक की लहर ,सीडब्ल्यूसी की बैठक निरस्त, दिल्ली लौटे खरगे-राहुल

मध्‍य प्रदेश के गांव को मिली इस उपलब्धि पर राज्‍य के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए लिखा, मध्‍य प्रदेश के लाधपुरा खास गांव की बेस्‍ट टूरिज्‍म विलेज मे एंट्री हमारे लिए गर्व की बात है। बता दें कि मध्‍य प्रदेश के लाधपुरा गांव टीकमगढ़ जिले की ओरछा तहसील में आता है।

 

व्हिस्लिंग विलेज

इसी तरह से यूएन वर्ल्‍ड टूरिज्‍म ऑर्गेनाइजेशन की ओर से मेघालय के कोंगथोंग गांव को बेस्‍ट टूरिज्‍म विलेज की कैटेगरी में नॉमिनेट किए जोन पर मेघालय के सीएम कोनराड संगमा ने खुशी जाहिर की है।बता दें कि कोंगथोंग गांव शिलांग से 60 किलोमीटर दूर स्थित है। कोंगथोंग गांव अपने प्राकृतिक सौंदर्य और विशिष्‍ट संस्‍कृति के लिए जाना जाता है। इस गांव को व्हिस्लिंग विलेज के नाम से भी जाना जाता है। यह उन 12 गांवों में शामिल है जहां पर किसी भी बच्‍चे के जन्‍म के साथ उसे एक एक विशेष प्रकार की ध्वनि’ से जोड़ दिया जाता है। ये ध्वनि बच्‍चे के साथ जीवनभर जुड़ी रहती है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...