1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Namibia President : कैंसर से नामीबिया के राष्ट्रपति हेज गिंगोब का निधन, कुछ सप्ताह पहले ही बीमारी की हुई थी जानकारी

Namibia President : कैंसर से नामीबिया के राष्ट्रपति हेज गिंगोब का निधन, कुछ सप्ताह पहले ही बीमारी की हुई थी जानकारी

Namibia President : नामीबिया के राष्ट्रपति हेज गिंगोब (Hage Geingob) का 82 साल की उम्र में रविवार तड़के अस्पताल में निधन हो गया। यह जानकारी राष्ट्रपति कार्यालय ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये दी है। हालांकि, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में मौत का कारण नहीं बताया गया हैं। कुछ सप्ताह पहले ही उनके कैंसर से पीड़ित होने के बारे में पता चला था।

By Abhimanyu 
Updated Date

Namibia President : नामीबिया के राष्ट्रपति हेज गिंगोब (Hage Geingob) का 82 साल की उम्र में रविवार तड़के अस्पताल में निधन हो गया। यह जानकारी राष्ट्रपति कार्यालय ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये दी है। हालांकि, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में मौत का कारण नहीं बताया गया हैं। कुछ सप्ताह पहले ही उनके कैंसर से पीड़ित होने के बारे में पता चला था।

पढ़ें :- BJP नेता सुशील कुमार मोदी को हुआ कैंसर,बोले- 6 महीने से कर रहा हूं संघर्ष

दरअसल, पिछले महीने के अंत में राष्ट्रपति ने कहा था कि नियमित चिकित्सा जांच के बाद कैंसर का पता चलने के बाद वह इलाज के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका की यात्रा करेंगे। राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा, ‘अत्यंत दुख और खेद के साथ मैं आपको सूचित कर रहा हूं कि नामीबिया गणराज्य के राष्ट्रपति, हमारे प्रिय डॉ. हेज जी. गिंगोब का आज, रविवार 4 फरवरी 2024 को लगभग 00:04 बजे लेडी पोहाम्बा अस्पताल में निधन हो गया, जहां उनका इलाज चल रहा था। उनकी मेडिकल टीम के साथ उनकी पत्नी मैडम मोनिका गिंगोस और उनके बच्चे थे।’

राष्ट्रपति कार्यालय ने आगे लिखा, ‘उनकी मेडिकल टीम, जैसा कि मैंने कल ही देश को सूचित किया था, यह सुनिश्चित करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रही है कि हमारे राष्ट्रपति ठीक हो जाएं। अफसोस की बात है कि, उनके जीवन को बचाने के लिए टीम के उत्साही प्रयास के बावजूद, दुख की बात है कि साथी नामीबियाई राष्ट्रपति गिंगोब का निधन हो गया।’

बता दें कि 2014 में प्रधान मंत्री रहने के दौरान हेज गिंगोब (Hage Geingob) ने जनता को बताया था कि वह प्रोस्टेट कैंसर से बच गए हैं। वह अगले वर्ष राष्ट्रपति बने। दक्षिणी अफ्रीकी देश नामीबिया में साल के अंत में राष्ट्रपति और संसदीय चुनाव होने हैं।

पढ़ें :- Briten के प्रिंस विलियम की पत्नी केट मिडलटन को कैंसर, कीमोथेरेपी शुरू, कहा- हमारे परिवार के लिए पिछले दो माह रहे मुश्किल
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...