1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Nand Kishor Gurjar jeevan parichay : बीजेपी की लहर में  नंदकिशोर गुर्जर बने विधायक,लोनी में फिर खिलेगा कमल?

Nand Kishor Gurjar jeevan parichay : बीजेपी की लहर में  नंदकिशोर गुर्जर बने विधायक,लोनी में फिर खिलेगा कमल?

Nand Kishor Gurjar jeevan parichay : यूपी (UP) के गाजियाबाद जिले (Ghaziabad District) में निर्वाचन क्षेत्र - 53, लोनी विधानसभा सीट (Loni Assembly Seat) पर 17वीं विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी नंदकिशोर गुर्जर ने बसपा (BSP) के जाकिर अली खान (Zakir Ali Khan) को हराकर पहली बार विधायक बने थे। इस चुनाव में नंदकिशोर गुर्जर (Nand Kishor Gurjar ) को 1,13,088 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर रहे बसपा (BSP)  के जाकिर अली खान (Zakir Ali Khan) को 70,275 वोट मिले थे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Nand Kishor Gurjar jeevan parichay : यूपी (UP) के गाजियाबाद जिले (Ghaziabad District) में निर्वाचन क्षेत्र – 53, लोनी विधानसभा सीट (Loni Assembly Seat) पर 17वीं विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी नंदकिशोर गुर्जर ने बसपा (BSP) के जाकिर अली खान (Zakir Ali Khan) को हराकर पहली बार विधायक बने थे। इस चुनाव में नंदकिशोर गुर्जर (Nand Kishor Gurjar ) को 1,13,088 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर रहे बसपा (BSP)  के जाकिर अली खान (Zakir Ali Khan) को 70,275 वोट मिले थे।

पढ़ें :- Lok sabha election 2024: दूसरे चरण में इन सीटों पर होगी वोटिंग, तैयारियां पूरी

ये है पूरा सफरनामा
नाम- नंद किशोर
निर्वाचन क्षेत्र – 53, लोनी विधानसभा सीट (Loni Assembly Seat)
जिला – गाजियाबाद
दल – भारतीय जनता पार्टी
पिता का नाम – बालेश्वर
जन्‍म तिथि – 02 मार्च, 1975
जन्‍म स्थान – गनौली (लोनी)
धर्म – हिन्दू
जाति – पिछड़ी जाति (गुर्जर)
शिक्षा – स्नातकोत्तर, मैकैनिकल इन्जिनयर, एलएलबी
विवाह तिथि – 01 मई, 1996
पत्‍नी का नाम – विनय
सन्तान – दो पुत्र
व्‍यवसाय – कृषि, वकालत
मुख्यावास गांव- गनौली, पोस्ट-चिरौठी, जिला-गाजियाबाद

राजनीतिक योगदान
मार्च, 2017 सत्रहवीं विधान सभा के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...