देश में हो रहे लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के बीच सोमवार को कांग्रेस नेता व वायनाड से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक्स पोस्ट पर वीडियो शेयर कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर बड़ा हमला बोला है।
नई दिल्ली। देश में हो रहे लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के बीच सोमवार को कांग्रेस नेता व वायनाड से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक्स पोस्ट पर वीडियो शेयर कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि देश में बेरोज़गारी और महंगाई का पीक है, और नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) कहते हैं सब कुछ ठीक है। उनके पास ‘मुद्दों से भटकाने’ की नई-नई तकनीक हैं,पर झूठ के कारोबार का अंत अब नज़दीक है।
देश में बेरोज़गारी और महंगाई का पीक है,
और नरेंद्र मोदी कहते हैं सब कुछ ठीक है।उनके पास ‘मुद्दों से भटकाने’ की नई-नई तकनीक हैं,
पर झूठ के कारोबार का अंत अब नज़दीक है। pic.twitter.com/NwPj8OuYar— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 22, 2024
कांग्रेस ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जहरीली भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी के पास वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए कई रणनीतियां है। कांग्रेस ने पीएम मोदी द्वारा संपत्ति के पुनर्वितरण वाली टिप्पणी को लेकर रविवार की रात पलटवार किया है। पार्टी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में निराशा का सामना करने के बाद प्रधानमंत्री अब झूठ का सहारा ले रहे हैं। वह लोगों को वास्तविक मुद्दों से भटकाने के लिए घृणास्पद भाषण दे रहे हैं।
पीएम मोदी पर जहरीली भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कई मुद्दों पर पीएम मोदी जहरीली भाषा का इस्तेमाल करते हैं। रमेश ने आगे कहा कि पीएम मोदी को एक आसान सवाल का जवाब देना चाहिए। 1951 से हर साल जनगणना होती आ रही है। इससे अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आबादी का डेटा सामने आता है। इसे 2021 में भी हो जाना चाहिए था, लेकिन आज तक नहीं हुआ। जयराम रमेश ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह बाबासाहेब आंबेडकर द्वारा तैयार किए गए संविधान को नष्ट करने का षड़यंत्र है।
प्रधानमंत्री ज़हरीली भाषा में दुनिया भर की बातें बोलते हैं। उन्हें एक सीधे से सवाल का जवाब भी देना चाहिए –
1951 से हर दस साल के बाद जनगणना होती आ रही है। इससे अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की आबादी का वास्तविक डेटा सामने आता है। इसे 2021 में कराया जाना चाहिए था लेकिन आज तक…
पढ़ें :- महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस का बड़ा फैसला, नियुक्त किये पर्यवेक्षक
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) April 22, 2024
कांग्रेस ने पीएम मोदी पर हमला तब तेज किया, जब उन्होंने (पीएम मोदी) कहा था कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो वह वह लोगों की संपत्ति को मुसलमानों में फिर से वितरित कर देगी। इसी के साथ पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की टिप्पणी क हवाला देते हुए कहा कि देश की संपत्ति पर सबसे पहला दावा अल्पसंख्यक समुदाय का होता है। राजस्थान के बांसवाड़ा में रैली के दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि कांग्रेस की योजना लोगों की गाढ़ी कमाई और कीमती सामान घुसपैठियों और जिनके अधिक बच्चे हैं, उन्हें देने की है।