Solar Eclipse 14 October: दुनिया के कई हिस्सों में 14 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) दिखाई देने वाला है। इस दौरान अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) बड़ा प्रयोग करने वाली है। जिसमें सूर्य ग्रहण के समय नासा अंतरिक्ष में तीन रॉकेट भेजेगा। वैज्ञानिक सूर्यग्रहण के दौरान धरती के वायुमंडल (Atmosphere) पर होने वाले प्रभावों समेत अन्य रहस्यों को जानना चाहेगा। इस मिशन को भारतीय मूल के वैज्ञानिक आरोह बड़जात्य (Aroh Barjatya) लीड करेंगे।
Solar Eclipse 14 October: दुनिया के कई हिस्सों में 14 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) दिखाई देने वाला है। इस दौरान अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) बड़ा प्रयोग करने वाली है। जिसमें सूर्य ग्रहण के समय नासा अंतरिक्ष में तीन रॉकेट भेजेगा। वैज्ञानिक सूर्यग्रहण के दौरान धरती के वायुमंडल (Atmosphere) पर होने वाले प्रभावों समेत अन्य रहस्यों को जानना चाहेगा। इस मिशन को भारतीय मूल के वैज्ञानिक आरोह बड़जात्य (Aroh Barjatya) लीड करेंगे।
14 अक्टूबर को सूर्यग्रहण (Solar Eclipse) के समय नासा (NASA) के धरती से आसमान की तरफ तीन रॉकेट लॉन्च (Rocket Launch) करेगा। इस मिशन में वैज्ञानिक जानने की कोशिश करेंगे कि सूर्यग्रहण का धरती के वायुमंडल पर क्या असर पड़ता है। इस दिन उत्तर और दक्षिण अमेरिका के कई हिस्सों में सूर्य को अपनी सामान्य चमक से लगभग 10 प्रतिशत तक मंद होते हुए देखा जा सकेगा। ग्रहण के दौरान सूर्य “आग के छल्ले” की तरह दिखाई देने वाला है। न्यू मैक्सिको में व्हाइट सैंड्स मिसाइल रेंज के पास के चमकीली धारियां दिखाई देंगी। नासा के इस मिशन पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी रहने वाली हैं।