उज्जैन के काल भैरव पर आधारित डाक्यूमेंट्री उत्तरप्रदेश के गोरखपुर में आयोजित हुये इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सराही गई है। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने फिल्म समारोह 20 से 22 मार्च तक आयोजित किया था।
फिल्म फेस्टिवल में उज्जैन ने लगातार तीसरी बार अपना परचम लहराया है। इस बार उज्जैन के काल भैरव पर आधारित फिल्म को समारोह में 45 अंतरराष्ट्रीय फिल्मों में से श्रेष्ठ आध्यात्मिक राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। इस फिल्म को मंथन इंडिया फिल्म्स ने बनाया है। फिल्म के निर्देशक दीपक कोडापे हैं।
उत्तर प्रदेश टूरिज्म द्वारा 20 से 22 मार्च 2025 तक गोरखपुर में धर्म एवं अध्यात्म पर आधारित अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह का आयोजन किया गया था। इस फिल्म महोत्सव में 110 देशों से 300 से ज्यादा फिल्में आई थी, जिनमें से 45 फिल्मों को स्क्रीनिंग हेतु चयनित किया गया था। इन फिल्मों में से उज्जैन में बनी काल भैरव डॉक्यूमेंट्री फिल्म को श्रेष्ठ आध्यात्मिक फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार 2025 प्राप्त हुआ है।
काल भैरव डॉक्यूमेंट्री फिल्म में उज्जैन के भगवान काल भैरव मंदिर से जुड़े आध्यात्मिक, ऐतिहासिक, पौराणिक एवं पुरातात्विक विषय का फिल्मांकन किया गया है। जिसे समारोह में काफी पसंद किया गया। फिल्म बनाने वाली मंथन इंडिया फिल्म एवं दीपक कोडापे को लगातार तीसरी बार अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। इससे पहले फिल्म अमृत मंथन को भी अंतरराष्ट्रीय सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार प्राप्त हो चुका है ।