HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. National Film Awards 2023 LIVE : 69वें फिल्म पुरस्कार का ऐलान, सरदार उधम सिंह को बेस्ट हिंदी फिल्म,अल्लू अर्जुन को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड

National Film Awards 2023 LIVE : 69वें फिल्म पुरस्कार का ऐलान, सरदार उधम सिंह को बेस्ट हिंदी फिल्म,अल्लू अर्जुन को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड

69th National Film Awards 2023 Live: मोस्ट अवेटेड 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड का ऐलान शुरू हो गया है। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के जूरी सदस्यों ने फीचर, गैर-फीचर और सर्वश्रेष्ठ स्क्रिप्ट श्रेणी के लिए पुरस्कार विजेताओं की सूची केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को सौंप दी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

69th National Film Awards 2023 Live: मोस्ट अवेटेड 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड का ऐलान शुरू हो गया है। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के जूरी सदस्यों ने फीचर, गैर-फीचर और सर्वश्रेष्ठ स्क्रिप्ट श्रेणी के लिए पुरस्कार विजेताओं की सूची केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को सौंप दी। इसके बाद अनुराग ठाकुर पुरस्कार की घोषणा करते हुए बताया कि सरदार उधम सिंह ने बेस्ट हिंदी फीचर फिल्म का अवॉर्ड जीता है । इस फिल्म का निर्देशन शूजित सरकार ने किया था।

पढ़ें :- पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन से कांग्रेस में शोक की लहर ,सीडब्ल्यूसी की बैठक निरस्त, दिल्ली लौटे खरगे-राहुल

Live Updates: यहां देखें नेशनल फिल्म अवॉर्ड

बेस्ट फीचर फिल्म- रॉकेट्रीः द नंबी इफेक्ट
आर माधवन की फिल्म रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट ने बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड जीता है

बेस्ट एक्टर-अल्लू अर्जुन
अल्लू अर्जुन को पुष्पा द राइज के लिए बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया है

पढ़ें :- पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, दिल्ली एम्स में ली आखिरी सांस

बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड
आलिया भट्ट- गंगूबाई काठियावाड़ी
कृति सेनन- मिमी

नॉन फीचर स्पेशल मेंशन

बाले बंगारा-अनिरुद्ध जाटेकर
Karuvarai- श्रीकांत देवा
द हीलिंग टच-श्वेता कुमार दास
एक दुआ- राम कमल मुखर्जी

नॉन फीचर फिल्म

बेस्ट नरेशन वॉइस ओवर आर्टिस्ट- Kulada Kumar Bhattacharjee
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन-इशान दिवेचा
बेस्ट एडिटिंग- अभरो बनर्जी (If Memory Serves Me Right)

पढ़ें :- बापू का प्रिय भजन गाने पर भाजपा नेताओं ने लोकगायिका देवी जी को माफी मांगने पर मजबूर किया : प्रियंका गांधी

बेस्ट फीचर फिल्म

बेस्ट हिंदी फिल्म- सरदार उधम सिंह

बेस्ट गुजराती फिल्म- छेल्लो शो

बेस्ट कन्नड़ फिल्म- 777 चार्ली

बेस्ट मैथिली फिल्म-  समांतर

बेस्ट मराठी फिल्म- Ekda Kay Zala

पढ़ें :- UP Weather Update: यूपी में बदलेगा मौसम का ​मिजाज, बारिश के साथ गिरेंगे ओले, सर्द हवा बढ़ाएंगी ठिठुरन

बेस्ट मलयालम फिल्म- होम

बेस्ट तमिल फिल्म- Kadaisi Vivasayi

बेस्ट तेलुगू फिल्म- Uppena

फीचर फिल्म कैटेगरी

बेस्ट एक्शन डायरेक्शन अवॉर्ड- RRR (स्टंट कोरियोग्राफर- किंग सोलोमन)

बेस्ट कोरियोग्राफी- RRR (कोरियोग्राफर- प्रेम रक्षित)

बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स- RRR (स्पेशल इफेक्ट क्रिएटर- वी श्रीनिवास मोहन)

पढ़ें :- Research Report : 35 साल के युवाओं की हृदय की धमनियों में 65 की उम्र वाला मिल रहा है ब्लॉकेज, मिला चौंकाने वाला तथ्य

शेरशाह को मिला ये अवॉर्ड

स्पेशल जूरी अवॉर्ड- शेरशाह

National Film Awards 2021

बेस्ट नरगिस दत्त अवार्ड फॉर बेस्ट फिल्म ऑन नेशनल इंटीग्रेशन- द कश्मीर फाइल्स

बेस्ट पॉपुलर फिल्म- RRR

बेस्ट फीचर फिल्म- रॉक्ट्रेरी: द नंबी इफेक्ट

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन- पुष्पा/ RRR

बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट- गंगुबाई काठियावाड़ी

बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनर- सरदार उधम सिंह

बेस्ट प्रोडेक्शन डिजाइनर- सरदार उधम सिंह

बेस्ट एडिटिंग- गंगुबाई काठियावाड़ी

बेस्ट सिनेमेटोग्राफी- सरदार उधम सिंह

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...