HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नौतनवा:सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच हर्षोल्लास के साथ 74वॉ गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी मना

नौतनवा:सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच हर्षोल्लास के साथ 74वॉ गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी मना

पूरा देश आज 74वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) मना रहा है। वहीभारत-नेपाल सीमा के सोनौली बॉर्डर से लेकर सीमावर्ती क्षेत्र के कोने कोने मे आज हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है।

By विजय चौरसिया 
Updated Date

महराजगंज :पूरा देश आज 74वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) मना रहा है। वही भारत-नेपाल सीमा के सोनौली बॉर्डर से लेकर सीमावर्ती क्षेत्र के कोने कोने मे आज हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है।

पढ़ें :- UP Cabinet : योगी कैबिनेट ने उच्च शिक्षा को नई दिशा, लिए दो महत्वपूर्ण फैसले,एक और निजी विश्वविद्यालय को मिली मंजूरी

इस मौके पर नौतनवा विधानसभा के विधायक ऋषि त्रिपाठी आज दर्जनभर विद्यालय सहित विभिन्न स्थानों पर झंडा फहरा कर 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की सभी को शुभकामनाएं दी ।

नौतनवा कस्बे के सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज में विधायक नौतनवा ने सर्वप्रथम ध्वजारोहण किया और राष्ट्रगान के उपरांत मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित किया। बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

जब कि एनसीसी कैडेट ने प्रेड करते हुए विधायक ऋषि त्रिपाठी का स्वागत किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य जन्मेजय सिंह ने उपस्थित अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया।

नौतनवा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में विधायक ऋषि त्रिपाठी ने झंडा फहराकर बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों में देशभक्ति कूट-कूट भरी गई है। यहां के अध्यापकों का परिश्रम है। उन्होंने यह भी कहा कि मेरे योग्य जो कुछ भी होगा में इस विद्यालय के लिए करूंगा। इस मौके पर नौतनवा विकासखंड के ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया, निवर्तमान चेयरमैन गुड्डू खान,भाजपा नेता अखिलेश त्रिपाठी, बब्लू सिंह,आशुतोष त्रिपाठी मौजूद रहे।

पढ़ें :- सपा की पुनर्मतदान की मांग साबित करती है कि उत्तर प्रदेश में खिल चुका है कमल : केशव मौर्य

आदर्श जूनियर हाईस्कूल में गणतंत्र दिवस,विद्या और बुद्धि की देवी मां सरस्वती की पूजा व सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों द्वारा प्रस्तुत करके गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी को धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक अनिल अग्रवाल,प्राचार्य अजय जायसवाल सहित विद्यालय के शिक्षक और शिक्षिका मौजूद रही.

भाजपा नेता बृजेश मणि त्रिपाठी ने अपने कैंप कार्यालय पर ध्वजारोहण कर लोगों में मिष्ठान वितरण किया.

भाजपा नेता जितेंद्र जायसवाल ने अपने कैंप कार्यालय पर ध्वजारोहण कर लोगों में मिष्ठान बांटते हुए गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी.

पढ़ें :- लोकमाता अहिल्याबाई का जीवन भारतीय इतिहास का स्वर्णिम अध्याय : राजकिशोर

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के सोनौली पदाधिकारियों सहित व्यापारियों द्वारा आयोजित झंडा रोहण कार्यक्रम मे सोनौली कस्बे के रामजानकी चौराहे पर भाजपा नेता अखिलेश त्रिपाठी ने ध्वजारोहण कर लोगों को शुभकामनाएं दी और मुंह मीठा करवाया।
इस मौके पर बबलू सिंह उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल सोनौली के अध्यक्ष, सुभाष जायसवाल, संजीव जायसवाल,नीरज जायसवाल , प्रताप मद्धेशिया , रामानंद रौनियार , श्री निवास जायसवाल, धर्मेंद्र जायसवाल, प्रेम जायसवाल , आशुतोष त्रिपाठी , समरेंद्र त्रिपाठी , मो. सरीफ , हरिदास , मो. जलील सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।

भारत नेपाल सीमा के सोनौली कस्बे में स्थित ब्लॉसम प्ले स्कूल के बच्चों ने आज झांकी निकालकर नगर भ्रमण किया और नगर के मुख्य मार्ग होते हुए भारत नपाल सीमा से सोनौली बॉर्डर पहुंचे। इस मौके पर ब्लॉसम प्ले स्कूल के प्रबंधक सन्नी गुप्ता सहित नगर के तमाम गणमान्य नागरिक मौजूद।

महराजगंज ब्यूरो प्रभारी बिजय चौरसिया की रिपोर्ट 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...