HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Nawab Jaan jeevan parichay : बीजेपी के गढ़ में नवाब जान ने लगाई सेंध, लगातार दूसरी बार दौड़ी साइकिल

Nawab Jaan jeevan parichay : बीजेपी के गढ़ में नवाब जान ने लगाई सेंध, लगातार दूसरी बार दौड़ी साइकिल

Nawab Jaan jeevan parichay : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की ठाकुरद्वारा विधानसभा सीट (Thakurdwara Assembly Seat) मुरादाबाद जिले (Moradabad District) में पड़ती है। यह विधानसभा सीट मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र (Moradabad Lok Sabha Constituency) के अंतर्गत आती है। 2017 के विधानसभा चुनाव (2017 Assembly Elections) में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नवाब जान (Nawab Jaan) भाजपा (BJP)के टिकट पर चुनाव लड़ा और राजपाल सिंह चौहान (Rajpal Singh Chauhan) को 13000 वोटों के अंतर से हराकर इस सीट (Thakurdwara Assembly Seat) पर अपना कब्जा लगातार दूसरी बार बरकरार रखा।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Nawab Jaan jeevan parichay : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की ठाकुरद्वारा विधानसभा सीट (Thakurdwara Assembly Seat) मुरादाबाद जिले (Moradabad District) में पड़ती है। यह विधानसभा सीट मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र (Moradabad Lok Sabha Constituency) के अंतर्गत आती है। 2017 के विधानसभा चुनाव (2017 Assembly Elections) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रत्याशी नवाब जान (Nawab Jaan) भाजपा (BJP)के टिकट पर चुनाव लड़ा और राजपाल सिंह चौहान (Rajpal Singh Chauhan) को 13000 वोटों के अंतर से हराकर इस सीट (Thakurdwara Assembly Seat) पर अपना कब्जा लगातार दूसरी बार बरकरार रखा।

पढ़ें :- नौतनवा में छापेमारी में तस्करी के लिए रखा लाखों का कपड़ा और कास्मेटिक पकड़ा गया

2014 में कुंवर सर्वेश सिंह के विधायक से सांसद बन जाने के बाद विधानसभा के उपचुनाव हुआ, जिसमें समाजवादी पार्टी ने पहली बार खाता खोलते हुए 2012 में नगरपालिका अध्यक्ष रहे नवाब जान को मैदान में उतारा। नावेद जान पार्टी के उम्मीदों पर शत-प्रतिशत खरा उतरते हुए जीत हासिल की। उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी राजपाल चौहान को हरा दिया। इस चुनाव में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रत्याशी नवाब जान (Nawab Jaan)  को 107865 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के प्रत्याशी राजपाल सिंह चौहान (Rajpal Singh Chauhan) थे, जिन्हें 94456 वोट मिले थे।

ये है पूरा सफरनामा

नाम –नवाब जान
निर्वाचन क्षेत्र – 26, ठाकुरद्वारा विधानसभा सीट
जिला – मुरादाबाद
दल – समाजवादी पार्टी
पिता का नाम – स्‍व. रईस जान
जन्‍म तिथि- 01 मई, 1965
जन्‍म स्थान- ठाकुरद्वारा
धर्म- इस्लाम
जाति- पठान
शिक्षा- साक्षर
विवाह तिथि- 01 मार्च, 1997
पत्‍नी का नाम- शाइस्‍ता बेगम
सन्तान- एक पुत्र एक पुत्री
व्‍यवसाय- कृषि ,व्‍यापार
मुख्यावास: मोहल्ला-जमना वाला, वार्ड सं0-8, ठाकुरद्वारा, जिला- मुरादाबाद

शिक्षा और जीवन शैली

पढ़ें :- जो भी गड़बड़ी करेगा, उसके खिलाफ क़ानून सख़्ती से कार्रवाई करेगा...संभल हिंसा पर बोले केशव मौर्य

2014 के उपचुनाव और उसके बाद 2017 के विधानसभा चुनाव में नवाब जान समाजवादी पार्टी से ठाकुरद्वारा विधायक चुने गए हैं। 63 वर्षीय नवाब जान का जन्म 01 सितम्बर 1958 को ठाकुरद्वारा में हुआ था। नवाब जान ने 8वीं तक शिक्षा प्राप्त की है। नवाब जान 2012 में ठाकुरद्वारा नगरपालिका अध्यक्ष भी रह चुके हैं। नवाब जान ने सन 1997 में शाइस्ता बेगम से शादी की थी। पिता रईस जान एक किसान रहे हैं। नवाब जान का कोई आपराधिक इतिहास सामने नहीं है। नवाब जान 2016-17 में विशेषाधिकार समिति के सदस्य भी रह चुके हैं। समाजवादी पार्टी से पहले नवाब जान कांग्रेस में भी सक्रिय रह चुके हैं।

राजनीतिक योगदान
2014- 2017 सोलहवीं विधान सभा (उपचुनाव) के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित
2016-2017 सदस्य, विशेषाधिकार समिति
मार्च, 2017 सत्रहवीं विधान सभा के लिए दूसरी बार निर्वाचित

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...