1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. NEET Result 2025: नीट यूजी परीक्षा का रिजल्ट जारी, महेश बने ऑल इंडिया टॉपर

NEET Result 2025: नीट यूजी परीक्षा का रिजल्ट जारी, महेश बने ऑल इंडिया टॉपर

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसके साथ ही टॉपर्स की सूची भी जारी कर दी गई है। अभ्यार्थी अपना रिजल्ट neet.nta.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। इस साल नीट यूजी में करीब 20.8 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था।

By शिव मौर्या 
Updated Date

NEET Result 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसके साथ ही टॉपर्स की सूची भी जारी कर दी गई है। अभ्यार्थी अपना रिजल्ट neet.nta.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। इस साल नीट यूजी में करीब 20.8 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था।

पढ़ें :- राजस्थान के सीकर में दर्दनाक सड़क हादसा: कार और ट्रक की भिडंत में 6 महिलाओं की मौत, तीन घायल

राजस्थान के हनुमानगढ़ के महेश कुमार की पहली और इंदौर के उत्कर्ष अवधिया की सेकेंड रैंक आई है। महाराष्ट्र के कृषांग जोशी तीसरे स्थान पर रहे। चौथे स्थान पर दिल्ली के मृणाल किशोर झा और पांचवे पर अविका अग्रवाल रहीं। पहले चार स्थान पर छात्र और 5वें पर छात्रा है।

रैंक, नाम और पर्सेंटाइल
1. महेश कुमार – रैंक 1
2. उत्कर्ष अवधिया – रैंक 2
3. कृषांग जोशी – रैंक 3
4. मृणाल किशोर झा- रैंक 4
5. अविका अग्रवाल – रैंक 5
6. जेनिल विनोदभाई भयानी – रैंक 6
7. केशव मित्तल – रैंक 7
8. झा भव्य चिराग – रैंक 8
9. हर्ष केदावत – रैंक 9
10. आरव अग्रवाल – रैंक 10

 

पढ़ें :- यूपी के इस जिले में 16 जनवरी से 20 जनवरी तक कक्षा एक से कक्षा 12 तक के स्कूलों में अवकाश घोषित
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...