भारतीय बाजार में देश की लोकप्रिय कार कंपनी जल्द धमाका करने वाली है। मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) बाजार में जल्द ही अपनी एक प्रीमियम MPV पेश करने वाली है।
New Maruti Suzuki MPV : भारतीय बाजार में देश की लोकप्रिय कार कंपनी जल्द धमाका करने वाली है। मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) बाजार में जल्द ही अपनी एक प्रीमियम MPV पेश करने वाली है। कंपनी ने इसकी पुष्टि की है। कंपनी की नई MPV टोयोटा इनोवा हाई क्रॉस के प्लेटफॉर्म पर आधारित है। मारुति सुजुकी-टोयोटा पार्टनरशिप के तहत नई MPV को कर्नाटक के रामनगर स्थित टोयोटा बिदादी प्लांट (Bidadi Plant) में तैयार की जाएगी।
जुलाई 2023 तक देश में नई मारुति सुजुकी MPV की बिक्री शुरू होगी। ग्राहकों के लिए इस कार को कंपनी दो इंजन विकल्प के साथ बाजार में उतारेगी। इससे पहले टोयोटा-मारुति सुजुकी पार्टनरशिप के तहत बलेनो-ग्लैंजा और ब्रेजा-अर्बन क्रूजर को पेश की जा चुकी है। नई मारुति सुजुकी MPV कंपनी की प्रीमियम व्हीकल होगी और इसकी बिक्री नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से देश में होगी।
नई मारुति सुजुकी MPV टोयोटा TNGA-C आर्किटेक्चर पर आधारित होगी और इसमें स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया होगा। फिलहाल इनोवा हाई क्रॉस में दिया गया नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकती है।