HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. New Parliament: उपराष्ट्रपति धनखड़ ने नए संसद भवन में फहराया तिरंगा, लोकसभा स्पीकर समेत कई नेता रहे मौजूद

New Parliament: उपराष्ट्रपति धनखड़ ने नए संसद भवन में फहराया तिरंगा, लोकसभा स्पीकर समेत कई नेता रहे मौजूद

New Parliament: संसद सत्र से ठीक पहले आज रविवार को देश के उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने आज रविवार को नए संसद भवन में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को फहराया। इस मौके पर लोकसभा स्पीकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद के नए भवन में संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी, केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन, पीयूष गोयल, अर्जुन राम मेघवाल, कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी और प्रमोद तिवारी मौजूद रहे। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। 

By Abhimanyu 
Updated Date

New Parliament: संसद सत्र से ठीक पहले आज रविवार को देश के उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने आज रविवार को नए संसद भवन में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को फहराया। इस मौके पर लोकसभा स्पीकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद के नए भवन में संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी, केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन, पीयूष गोयल, अर्जुन राम मेघवाल, कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी और प्रमोद तिवारी मौजूद रहे। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए।

पढ़ें :- आंबेडकर पर टिप्पणी मामले में पीएम मोदी और शाह पर खरगे का वार, बोले-'दोनों बड़े गहरे दोस्त , एक-दूसरे के पाप को धोते हैं...'

बता दें कि संसद का विशेष सत्र 18 सितंबर से पुरानी इमारत में बुलाया गया है। इसी सत्र के दौरान संसदीय कार्यवाही पुराने से नए भवन में स्थानांतरित हो सकती है। माना जा रहा है कि 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के दिन संसद की पुरानी बिल्डिंग से नई इमारत में स्थाननंतरित हो सकती है। नए भवन में इसी दिन से कामकाज का श्रीगणेश हो जाएगा। विशेष सत्र के बाकी के 4 दिन के कामकाज भी यही होंगे। नए संसद में ध्वजारोहण कार्यक्रम के लिए विभिन्न दलों को निमंत्रण भेजा गया था, लेकिन CWC की बैठक के कारण कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल नहीं हो पाये।

निमंत्रण को लेकर खरगे ने राज्यसभा महासचिव पीसी मोदी को पत्र लिखकर अपनी नाराजगी भी जाहिर की है। उन्होंने चिट्ठी में लिखा कि ‘मैं इस चिट्ठी बेहद निराशा में लिख रहा हूं कि मुझे नए संसद भवन में ध्वजारोहण समारोह का आपका निमंत्रण 15 सितंबर की शाम मिला, जो कि काफी देरी से मिला। खरगे ने लिखा कि वह कांग्रेस की नवगठित कार्यसमिति की हैदराबाद में हो रही बैठक में शामिल होंगे। उनके कार्यक्रम पहले से ही तय हैं, इस वजह से वह रविवार देर रात तक ही दिल्ली पहुंच पाएंगे और ध्वजारोहण समारोह में शामिल नहीं होंगे।’

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...