1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. New RAW Chief: आईपीएस अधिकारी पराग जैन नियुक्त किए नए रॉ चीफ; रवि सिन्हा की जगह संभालेंगे ज़िम्मेदारी

New RAW Chief: आईपीएस अधिकारी पराग जैन नियुक्त किए नए रॉ चीफ; रवि सिन्हा की जगह संभालेंगे ज़िम्मेदारी

New RAW Chief: केंद्र की मोदी सरकार ने पंजाब कैडर के 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी पराग जैन को रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) का नया प्रमुख नियुक्त किया है। वे रवि सिन्हा की जगह लेंगे, जिनका मौजूदा कार्यकाल 30 जून को समाप्त हो रहा है। जैन 1 जुलाई 2025 को दो साल के निश्चित कार्यकाल के लिए पदभार ग्रहण करेंगे। जैन वर्तमान में एविएशन रिसर्च सेंटर का नेतृत्व कर रहे हैं, जिसने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी सशस्त्र बलों और आतंकी शिविरों के स्थानों के बारे में खुफिया जानकारी एकत्र करके अहम भूमिका निभाई थी।

By Abhimanyu 
Updated Date

New RAW Chief: केंद्र की मोदी सरकार ने पंजाब कैडर के 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी पराग जैन को रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) का नया प्रमुख नियुक्त किया है। वे रवि सिन्हा की जगह लेंगे, जिनका मौजूदा कार्यकाल 30 जून को समाप्त हो रहा है। जैन 1 जुलाई 2025 को दो साल के निश्चित कार्यकाल के लिए पदभार ग्रहण करेंगे। जैन वर्तमान में एविएशन रिसर्च सेंटर का नेतृत्व कर रहे हैं, जिसने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी सशस्त्र बलों और आतंकी शिविरों के स्थानों के बारे में खुफिया जानकारी एकत्र करके अहम भूमिका निभाई थी।

पढ़ें :- Research Report : पुरुषों की घट रही है प्रजनन क्षमता, इन कारणों से बढ़ रही है समस्या

पराग जैन कौन हैं?

पराग जैन (Parag Jain) ने पंजाब में आतंकवाद (Terrorism) के दिनों में भटिंडा, मानसा, होशियारपुर में ऑपरेशनल भूमिका निभाई है और इससे पहले वे चंडीगढ़ के एसएसपी और लुधियाना के डीआईजी रह चुके हैं। उन्होंने भारत की बाहरी खुफिया एजेंसी में पाकिस्तान को संभाला है और अनुच्छेद 370 (Article 370) के निरस्तीकरण और ऑपरेशन बालाकोट के दौरान जम्मू-कश्मीर में भी काम किया है। जैन एक विनम्र अधिकारी हैं और उन्होंने कनाडा और श्रीलंका में भारतीय प्रतिनिधि के तौर पर काम किया है। कनाडा में पोस्टिंग के दौरान उन्होंने वहां खालिस्तान के माहौल को भी चुनौती दी थी और दिल्ली को बार-बार चेतावनी दी थी कि यह किसी खतरनाक चीज में तब्दील हो रहा है।

पराग जैन सोमवार को रवि सिन्हा से कार्यभार संभालेंगे, लेकिन भारत की बाहरी खुफिया एजेंसी को फिर से काम करने की जरूरत है क्योंकि पिछले दो सालों में मालदीव और बांग्लादेश संकट के दौरान इसमें कमी देखी गई थी। 22 अप्रैल, 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का पूर्वानुमान न लगा पाना चिंताजनक है, जबकि उस समय पाकिस्तान के सेना प्रमुख ने हिंदुओं के खिलाफ नफरत फैलाई थी और कश्मीर को पाकिस्तान की नस बताया था। वहीं, भारत-पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनाव और सिंधु जल संधि को निलंबित किए जाने से पड़ोसी देश बौखलाया हुआ है। ऐसे में उसकी साज़िशों को नाकाम करने और खुफिया जानकारी हासिल करने रॉ की आहम भूमिका होगी।

पढ़ें :- ममता का बीजेपी पर सीधा अटैक, बोलीं- जहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस का अपमान और महात्मा गांधी के सिद्धांतों की अवहेलना हो, उस कार्यक्रम में कैसे जा सकती हूं?
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...