HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Renault Kiger का नया वेरिएंट लॉन्च, कम कीमत में मिलेंगे ढेरों सेफ्टी फीचर्स

Renault Kiger का नया वेरिएंट लॉन्च, कम कीमत में मिलेंगे ढेरों सेफ्टी फीचर्स

Renault ने अपने Kiger लाइनअप में ग्राहकों के लिए नया Kiger RXT (O) MT वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने सिर्फ इस कार का नया वेरिएंट ही लॉन्च नहीं किया है। बल्कि इस कार के RXZ वेरिएंट को भी हजारों रुपये के बंपर डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है। आइए आपको रेनो की इस कार के नए वेरिएंट की कीमत और इस कार में मिलने वाले फीचर्स के बारे में जानकारी देते हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। Renault ने अपने Kiger लाइनअप में ग्राहकों के लिए नया Kiger RXT (O) MT वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने सिर्फ इस कार का नया वेरिएंट ही लॉन्च नहीं किया है। बल्कि इस कार के RXZ वेरिएंट को भी हजारों रुपये के बंपर डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है। आइए आपको रेनो की इस कार के नए वेरिएंट की कीमत और इस कार में मिलने वाले फीचर्स के बारे में जानकारी देते हैं।

पढ़ें :- Royal Enfield Goan Classic 350 : रॉयल एनफील्ड गोअन क्लासिक 350 बाइक  लांच , जानें कीमत और खासियत

Renault Kiger RXT (O) MT में मिलते हैं ये फीचर्स

रेनो की इस कार में आप लोगों को 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेमेंट सिस्टम दिया गया है, साथ ही इस कार में वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, अलॉय व्हील्स, एलईडी हेडलैंप्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इस कार में इलेक्ट्रॉनिक स्टैबलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिया गया है। इस वेरिएंट की कीमत 7 लाख 99 हजार (एक्स-शोरूम) है।

इंजन डिटेल्स

Renault Kiger में 1 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो नेचुरली एस्पिरेटेड और टर्बोचार्जर ऑप्शन के साथ मिलेगी. वहीं, दूसरी तरफ टर्बोचार्ज्ड इंजन 99bhp की पावर और 152Nm के टॉर्क को जेरनेट करता है. ये कार आप लोगों को मैनुअल, AMT और CVT इंजन के साथ मिलेगा.

पढ़ें :- Maruti Suzuki reduced prices : मारुति सुजुकी की इन दो SUV की कीमत गिरी, करें लाखों की बचत

Global NCAP से इस कार को मिलेगी कितनी सेफ्टी रेटिंग?

एक बात जो यहां ध्यान देने वाली है वह यह है कि रेनो की इस कार को Global NCAP क्रैश टेस्ट में 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. ये कार चार एयरबैग्स, स्पीड एंड क्रैश सेंसिंग डोर लॉक और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर्स के साथ आती है. नए वेरिएंट की कीमत और फीचर्स की बात तो हो गई, आइए अब आपको RXZ वेरिएंट पर मिल रही छूट के बारे में जानकारी देते हैं.

Renault Kiger RXZ वेरिएंट पर मिलेगा इतना डिस्काउंट

रेनो की इस कार का ये वेरिएंट 10 हजार के कैश डिस्काउंट, 20 हजार रुपये के एक्सचेंज बोनस और 49 हजार रुपये के लॉयलटी बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं.

पढ़ें :- Hyundai recall : हुंडई ने इस समस्या के कारण 42,000 से ज्यादा वाहनों को वापस बुलाया, दी चेतावनी
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...