1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. पश्चिम बंगाल के हावड़ा में दूसरे दिन भी हिंसा, पत्थरबाजी के बाद इलाके में तनाव, पुलिस ने संभाला मोर्चा

पश्चिम बंगाल के हावड़ा में दूसरे दिन भी हिंसा, पत्थरबाजी के बाद इलाके में तनाव, पुलिस ने संभाला मोर्चा

राम नवमी के अवसर पर शोभा यात्रा के दौरान पश्चिम बंगाल के हावड़ा में हिंसा भड़क गई। इस दौरान दो समुदाय आमने-सामने आ गए। शोभायात्रा के दौरान हुए बवाल में तोड़तोड़ और आगजनी भी हुई। इन सबके बीच आज फिर से हावड़ा में बवाल की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

हावड़ा। राम नवमी के अवसर पर शोभा यात्रा के दौरान पश्चिम बंगाल (West Bengal) के हावड़ा में हिंसा(Violence in howrah)  भड़क गई। इस दौरान दो समुदाय आमने-सामने आ गए। शोभायात्रा के दौरान हुए बवाल में तोड़तोड़ और आगजनी भी हुई। इन सबके बीच आज फिर से हावड़ा में बवाल की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए हैं।

पढ़ें :- कोलकाता में फिर सामूहिक दुष्कर्म का मामला आया सामने, विपक्षी दलों ने ममता सरकार पर साधा निशाना

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शुक्रवार को एक बार फिर हिंसा भड़क गई और हावड़ा के शिवपुर में पथराव हुआ। इससे पहले गुरुवार को भड़की हिंसा में दो समुदाय आमने-सामने आ गए थे, जिसके बाद जमकर पथराव हुआ। वहीं, इसको देखते हुए वहां पर पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़ दिया। बवाल के बाद पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

भाजपा पर बरसीं सीएम ममता बनर्जी
हावड़ा बवाल पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamta Banerjee) का बयान भी सामने आ गया है। उन्होंने कहा कि हमने किसी शोभा यात्रा पर रोक नहीं लगाई। राज्य में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं है। मुख्यमंत्री ने बताया कि हावड़ा हिंसा मामले में अभी तक 41 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन्होंने हिंसा भड़काई वह लोग हिंदू नहीं थे, उन्हें बाहर से लाया गया था। भाजपा, बंगाल को अशांत करना चाहती है। अल्पसंख्यक समुदाय के लोग हिंसा में शामिल नहीं हैं क्योंकि वह रमजान में व्यस्त हैं।

 

पढ़ें :- Assembly Bypoll Result: आप ने दो सीटों पर बनाई बढ़त; भाजपा, कांग्रेस और टीएमसी एक-एक सीट पर आगे
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...