पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल रेल मंडल के नौ रेलवे स्टेशनों को ग्रीन सर्टिफिकेशन मिला है। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि आईएसओ प्रमाणन के बाद इन रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को अब पहले से अधिक साफ-सुथरा और हरा-भरा माहौल मिलेगा। वित्त विभाग ने इसके लिए आरबीआई के जरिए अधिसूचना जारी कर दी है।
भोपाल। पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल रेल मंडल के नौ रेलवे स्टेशनों को ग्रीन सर्टिफिकेशन मिला है। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि आईएसओ प्रमाणन के बाद इन रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को अब पहले से अधिक साफ-सुथरा और हरा-भरा माहौल मिलेगा।वित्त विभाग ने इसके लिए आरबीआई के जरिए अधिसूचना जारी कर दी है।
भोपाल रेल मंडल के नौ रेलवे स्टेशनों को ग्रीन सर्टिफिकेशन मिला है। इसमें भोपाल, बीना, इटारसी, गंजबासौदा, गुना, नर्मदापुरम, सांची, शिवपुरी, विदिशा शामिल है। इन स्टेशनों पर उच्च स्वच्छता मानकों को अपनाया गया है। यह आईएसओ प्रमाणपत्र पर्यावरण प्रबंधन प्रणाली प्रमाण पत्र यात्रियों को पर्यावरणीय गुणवत्ता, स्वच्छता, जल संरक्षण और ऊर्जा दक्षता के बेहतर प्रबंधन के लिए दिया जाता है। अधिकारियों के मुताबिक, रेलवे प्रशासन ने ठोस और तरल कचरे के वैज्ञानिक निपटान, रीसाइक्लिंग, ऊर्जा बचत और नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा दिया है। प्लेटफार्मों पर स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए नियमित सफाई व्यवस्था को सख्ती से लागू किया गया है। साथ ही जल-संरक्षण उपायों को अपनाकर पानी की बचत की जा रही है।
भोपाल : मध्यप्रदेश से अक्षय की रिपोर्ट