अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में एक अप्रैल से किसी भी प्रकार के शुल्क के लिए 100 फीसदी डिजिटल भुगतान होगा। पैसे से किसी भी प्रकार का लेनदेन नहीं होगा। एम्स ने पिछले साल एक अप्रैल से पायलट प्रोजेक्ट के तहत एसबीआई बैंक (SBI Bank) के सहयोग एम्स स्मार्ट कार्ड (AIIMS Smart Card) की सुविधा शुरू की थी।
नई दिल्ली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में एक अप्रैल से किसी भी प्रकार के शुल्क के लिए 100 फीसदी डिजिटल भुगतान होगा। पैसे से किसी भी प्रकार का लेनदेन नहीं होगा। एम्स ने पिछले साल एक अप्रैल से पायलट प्रोजेक्ट के तहत एसबीआई बैंक (SBI Bank) के सहयोग एम्स स्मार्ट कार्ड (AIIMS Smart Card) की सुविधा शुरू की थी। इसकी मदद से विभिन्न जांच व नाश्ता/भोजन सहित सभी जगहों पर भुगतान किया जा रहा है। इसका पूरा रिकार्ड रहता है, जिसका ऑडिट किया जा सकता है।
एम्स ने पिछले साल 1 अप्रैल से पायलट प्रोजेक्ट के तहत एसबीआई बैंक (SBI Bank) के सहयोग एम्स स्मार्ट कार्ड (AIIMS Smart Card) की सुविधा शुरू की थी। इसकी मदद से विभिन्न जांच, नाश्ता/भोजन सहित सभी जगहों पर भुगतान हो रहा है। इसका पूरा रिकार्ड रहता है, जिसका ऑडिट किया जा सकता है। बीते दिनों एक आउटसोर्स सेवा प्रदाता ने मरीजों के अंतिम डिस्चार्ज बिलों के साथ छेड़छाड़ की थी और उनसे अधिक शुल्क लिया था। इससे मरीज को परेशानी हुई थी।
एम्स निदेशक ने दिए निर्देश
इसे रोकने के लिए एम्स निदेशक डॉ एम श्रीनिवास (AIIMS Director Dr M Srinivas) ने एम्स स्मार्ट कार्ड को 31 मार्च तक सभी प्रकार के भुगतानों के लिए पूरे एम्स नई दिल्ली (AIIMS New Delhi) में शुरू करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा किसी भी काउंटर पर कोई नकद भुगतान स्वीकार नहीं किया जाएगा। ‘एम्स स्मार्ट कार्ड’ (AIIMS Smart Card) टॉप अप काउंटरों पर जो ओपीडी (OPD), अस्पताल और केंद्रों के भीतर कई स्थानों पर संचालित होंगे।
यहां यहां होगी सुविधा
यह 24 घंटे सभी दिन सेवा देंगे। यूपीआई (UPI) , डेबिट कार्ड (Debit Card), क्रेडिट कार्ड (Credit Card) आदि के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक भुगतान (Electronic Payment) के अलावा, ‘एम्स स्मार्ट कार्ड’ (AIIMS Smart Card) सभी जांचों और प्रक्रियाओं के लिए भुगतान का एकमात्र तरीका है। सभी भुगतान रोगी के स्थान के निकटतम स्थापित भुगतान अंत बिंदुओं पर स्वीकार किए जाएंगे और रोगियों या उनके परिचारकों को कोई भी भुगतान करने के लिए केंद्रीय पंजीकरण काउंटरों पर जाने के लिए नहीं कहा जाएगा।
एम्स में ई-ऑफिस हुआ अनिवार्य
एम्स नई दिल्ली (AIIMS New Delhi) में सभी आधिकारिक संचार के लिए केवल ईऑफिस (E-Office) का उपयोग होगा। एम्स निदेशक (AIIMS Director) ने आदेश जारी कर कहा है कि एक अप्रैल से एम्स नई दिल्ली (AIIMS New Delhi) में प्रशासनिक प्रणालियों में पूर्ण पारदर्शिता बनाए रखने के लिए केवल ई-ऑफिस (E-Office) का इस्तेमाल होगा। आंतरिक संचार के लिए किसी भी भौतिक फाइल या कागजी पत्राचार पर विचार नहीं किया जाएगा। साथ ही एम्स में कोई भी भौतिक फाइल, नोटशीट आदि तत्काल प्रभाव से नहीं खरीदी जाएगी।