HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अयोध्या राम मंदिर के प्रथम तल पर आम लोगों की नो-एंट्री! सिर्फ इन्हें मिलेंगे दर्शन

अयोध्या राम मंदिर के प्रथम तल पर आम लोगों की नो-एंट्री! सिर्फ इन्हें मिलेंगे दर्शन

Ayodhya Ram Mandir First floor: अयोध्या में भव्य राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir)  का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। मंदिर के प्रथम तल का ज्यादातर काम पूरा हो गया है और अब यहां पर दरवाजों को लगाया जाना है। इसी बीच एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है कि मंदिर के प्रथम तल (First Floor) पर राम दरबार (Ram Darbar) की स्थापना की जाएगी, लेकिन यहां आम लोग दर्शन नहीं कर पाएंगे। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Ayodhya Ram Mandir First floor: अयोध्या में भव्य राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir)  का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। मंदिर के प्रथम तल का ज्यादातर काम पूरा हो गया है और अब यहां पर दरवाजों को लगाया जाना है। इसी बीच एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है कि मंदिर के प्रथम तल (First Floor) पर राम दरबार (Ram Darbar) की स्थापना की जाएगी, लेकिन यहां आम लोग दर्शन नहीं कर पाएंगे।

पढ़ें :- अयोध्या राममंदिर गर्भगृह की टपकने लगी छत, तो अजय राय, बोले-भाजपा ने राम मंदिर में भी किया घोटाला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रथम तल (First Floor) पर निर्धारित पास के माध्यम से ही श्रद्धालुओं (Devotees) को दर्शन का सौभाग्य प्राप्त होगा। इसके पीछे की बड़ी वजह जगह की कमी बतायी जा रही है। बताया जा रहा है कि राम मंदिर में बने पांच मंडपों में से तीन मंडप गूढ़ी मंडप, नृत्य मंडप व रंग मंडप की संरचना से प्रथम तल व द्वितीय तल का स्थान कवर हो गया है। जिसकी वजह से प्रथम तल पर तीनों मंडपों के वृताकार स्थलों की परिधि में करीब तीन-चार फिट की ऊंची सुरक्षा दीवार भी खड़ी कर दी गयी है।

सूत्रों के अनुसार राम मंदिर के भूतल में उत्तर व दक्षिण दिशा में सीढ़ियां बनाई गई है जो प्रथम तल के गर्भगृह के पहले गूढ़ी मंडप के आगे मिल जाती है। प्रथम तल पर पास के माध्यम से श्रद्धालुओं को रामलला के दर्शन के उपरांत दक्षिण दिशा की सीढ़ियों से प्रथम तल पर भेजा जाएगा। वहीं, दर्शन के बाद उत्तर दिशा की सीढ़ियों से श्रद्धालुओं को वापस भेजा जाएगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...