IAS Officer 10th Marksheet: देश कई राज्यों में इन दिनों बोर्ड रिजल्ट्स धड़ल्ले से जारी हो रहे हैं। इनमें कुछ बच्चे अपनी सफलता का परचम लहरा रहे हैं, तो कुछ अपनी विफलता से निराश हैं। इस दुख को मिटाने के लिए कुछ के दिमाग में कुछ बुरे विचार आने लगते हैं, लेकिन किसी एग्जाम में खराब नतीजे करियर के सारे दरवाजे बंद नहीं करते।
IAS Officer 10th Marksheet: देश कई राज्यों में इन दिनों बोर्ड रिजल्ट्स धड़ल्ले से जारी हो रहे हैं। इनमें कुछ बच्चे अपनी सफलता का परचम लहरा रहे हैं, तो कुछ अपनी विफलता से निराश हैं। इस दुख को मिटाने के लिए कुछ के दिमाग में कुछ बुरे विचार आने लगते हैं, लेकिन किसी एग्जाम में खराब नतीजे करियर के सारे दरवाजे बंद नहीं करते।
इसका सबसे अच्छा उदाहरण दे रहे हैं गुजरात के भरूच जिले के कलेक्टर तुषार सुमेरा (Tushar Sumera), जिनकी कहानी काफी लोगों के लिए काफी प्रेरणादायक साबित हो सकती है। सोशल मीडिया पर एक आईएएस अधिकारी का ट्वीट इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है। बता दें कि IAS अधिकारी अवनीश शरण (IAS Officer Awanish Sharan) ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, ‘भरूच के कलेक्टर तुषार सुमेरा ने अपनी दसवीं की मार्कशीट शेयर करते हुए लिखा है कि, उन्हें दसवीं में सिर्फ पासिंग मार्क्स आए थे। उनके 100 में अंग्रेजी में 35, गणित में 36 और विज्ञान में 38 नंबर आए थे। ना सिर्फ पूरे गांव में बल्कि उस स्कूल में यह कहा गया कि यह कुछ नहीं कर सकते।’
भरूच के कलेक्टर तुषार सुमेरा ने अपनी दसवीं की मार्कशीट शेयर करते हुए लिखा है कि उन्हें दसवीं में सिर्फ पासिंग मार्क्स आए थे.
उनके 100 में अंग्रेजी में 35, गणित में 36 और विज्ञान में 38 नंबर आए थे. ना सिर्फ पूरे गांव में बल्कि उस स्कूल में यह कहा गया कि यह कुछ नहीं कर सकते. pic.twitter.com/uzjKtcU02I
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) June 11, 2022
पढ़ें :- अमृतसरी बड़ी खाने के हैं शौंकीन तो इस Viral Video में बनने का तरीका देखने के बाद कर देंगे उल्टी
10वीं के अंक से यह बिल्कुल तय नहीं किया जा सकता कि आप भविष्य में सफल होंगे या असफल। IAS अधिकारी अवनीश शरण के इस ट्वीट का भरूच कलेक्टर तुषार सुमेरा ने जवाब देते री-ट्वीट कर लिखा कि, ‘धन्यवाद सर।’ बता दें कि भरूच में उत्कर्ष पहल अभियान के तहत किए गए तुषार के कामों की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) भी तारीफ कर चुके हैं।
आईएअस अवनीश शरण के इस ट्वीट पर तमाम यूजर्स ने रिएक्ट किया है। खबर लिखे जाने तक17.4 हजार से ज्यादा लोगों ने इस पोस्ट को लाइक किया है, जबकि 3027 से अधिक लोग इस पोस्ट को री-ट्वीट कर चुके हैं। एक यूजर ने कहा कि, ‘डिग्री नहीं, टैलेंट मैटर करता है।’ वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि, ‘काबिलियत मार्क, ग्रेड या फिर रैंक नहीं तय करती।’ एक अन्य शख्स ने लिखा, ‘लगन हो तो कुछ भी असंभव नहीं।’