HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. देश की सुई की नोक जितनी जमीन भी कोई नहीं ले सकता, चीन के एतराज के बाद अमित शाह ने दिया मुंहतोड़ जवाब

देश की सुई की नोक जितनी जमीन भी कोई नहीं ले सकता, चीन के एतराज के बाद अमित शाह ने दिया मुंहतोड़ जवाब

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने किबिथू में 'वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम' और विभिन्न विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इसके साथ ही उन्होंने चीन को मुंहतोड़ जवाब दिया। दरअसल, गृहमंत्री अमित​ शाह के इस दौरे पर चीन ने एतराज जताया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) आज अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के दौरे पर पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने किबिथू में ‘वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम’ और विभिन्न विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इसके साथ ही उन्होंने चीन को मुंहतोड़ जवाब दिया। दरअसल, गृहमंत्री अमित​ शाह (Home Minister Amit Shah) के इस दौरे पर चीन ने एतराज जताया है। इस पर शाह ने कहा कि हमारी जमीन की तरफ कोई आंख उठाकर भी नहीं देख सकता। सैनिकों के पराक्रम से हमारी सीमाएं सुरक्षित हैं। ऐसे में हमारी सीमा में अतिक्रमण की तो कोई बात ही नहीं है। देश की सुई की नोक जितनी जमीन भी कोई नहीं ले सकता।

पढ़ें :- महाराष्ट्र में वोटिंग से पहले एकनाथ शिंदे का बड़ा बयान , बोले-मैं सीएम पद की रेस में नहीं

चीन को दिया करारा जवाब
अरुणाचल प्रदेश के किबिथू में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने कहा कि पूरा देश आज अपने घरों में चैन की नींद सो सकता है, क्योंकि हमारे ITBP के जवान और सेना हमारी सीमाओं पर दिन-रात काम कर रहे हैं। आज हम गर्व से कह सकते हैं कि हम पर बुरी नजर डालने की ताकत किसी में नहीं है।

चीन ने जताया था ऐतराज
इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री के दौरे पर ऐतराज जाहिर करते हुए चीन के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करके कहा था कि अमित शाह की यात्रा उसके क्षेत्रीय संप्रभुता का उल्लंघन है। चीन ने यह भी कहा कि वह गृह मंत्री की अरुणाचल प्रदेश यात्रा का पुरजोर विरोध करता है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...