HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lulu Mall में धार्मिक गतिविधि संचालित करने की छूट नहीं : क्षेत्रीय निदेशक जयकुमार गंगाधर

Lulu Mall में धार्मिक गतिविधि संचालित करने की छूट नहीं : क्षेत्रीय निदेशक जयकुमार गंगाधर

लुलु इंडिया शॉपिंग मॉल प्राइवेट लिमिटेड, लखनऊ (Lulu India Shopping Mall Private Limited, Lucknow) ने बीते रविवार को पत्र जारी कर कहा कि हम लखनऊ (Lucknow) की जनता के आभारी है, जिन्होंने हमारे मॉल को इतना समर्थन दिया है। लुलु मॉल  प्राइवेट लिमिटेड के क्षेत्रीय निदेशक जयकुमार गंगाधर (Jaykumar Gangadhar) ने कहा कि हम यह बताना चाहेंगे कि लुलु मॉल एक पूर्णतया व्यावसायिक प्रतिष्ठान है, जो बिना किसी जाति, मत या वर्ग का भेद किये हुये व्यवसाय करता है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। लुलु इंडिया शॉपिंग मॉल प्राइवेट लिमिटेड, लखनऊ (Lulu India Shopping Mall Private Limited, Lucknow) ने बीते रविवार को पत्र जारी कर कहा कि हम लखनऊ (Lucknow)की जनता के आभारी है, जिन्होंने हमारे मॉल को इतना समर्थन दिया है। लुलु मॉल  प्राइवेट लिमिटेड के क्षेत्रीय निदेशक जयकुमार गंगाधर (Jaykumar Gangadhar) ने कहा कि हम यह बताना चाहेंगे कि लुलु मॉल एक पूर्णतया व्यावसायिक प्रतिष्ठान है, जो बिना किसी जाति, मत या वर्ग का भेद किये हुये व्यवसाय करता है।

पढ़ें :- जो इंडी गठबंधन अपनी लीडरशिप तय नहीं कर पा रहा है वे लोग हमारे बारे में क़यास लगाने का असफल प्रयास कर रहे हैं: राजनाथ सिंह

उन्होंने कहा कि उपभोक्ता ही हमारे लिए सर्वोपरि है। हमारा प्रतिष्ठान शासन के नियमों के अन्तर्गत निर्धारित मर्यादा में व्यवसाय करता है। हमारे यहां जो भी कर्मी हैं वे जाति, मत, मजहब के नाम पर नहीं, बल्कि अपनी कार्यकुशलता के आधार पर तथा मेरिट के आधार पर रखे जाते हैं।

उन्होंने कहा कि सफाई देते हुए कहा कि यह अत्यन्त दुखद है कि कुछ निहित स्वार्थी तत्व हमारे प्रतिष्ठान को निशाना बनाने का प्रयास कर रहे हैं। हमारे यहां जितने भी कर्मी है उनमें स्थानीय, उत्तर प्रदेश और देश से भी हैं जिनमें से 80 प्रतिशत से अधिक हिन्दू हैं। शेष में मुस्लिम, इसाई एवं अन्य वर्गों के लोग हैं। हमारे प्रतिष्ठान में किसी भी व्यक्ति को धार्मिक गतिविधि संचालित करने की छूट नहीं है।

उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने सार्वजनिक स्थान पर प्रार्थना व नमाज पढ़ने की कुत्सित चेष्टा की उनके खिलाफ मॉल प्रबन्धन ने एफआईआर कराकर उचित कार्यवाही की है। जयकुमार गंगाधर (Jaykumar Gangadhar)  ने कहा कि आप सभी से अपील है कि हमारे प्रतिष्ठित व्यावसायिक प्रतिष्ठान को निहित स्वार्थ में निशाना न बनायें तथा हमें उपभोक्ताओं के हित का ध्यान रखकर शान्तिपूर्वक व्यवसाय करने दें।

पढ़ें :- कांग्रेस और राजद गठबंधन पर जमकर बरसे सीएम योगी, कहा-लालू जी आपको 'लालटेन युग' में ले जाना चाहते हैं

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...