आजकल लोग अपने मोबाइल के इतने आदी हो गए है अगर एक मिनट के लिए भी अगर मोबाइल कहीं गुम हो जाएं तो लगता है जैसे जान निकल गई।
No Tension of Lost Mobile: आजकल लोग अपने मोबाइल के इतने आदी हो गए है अगर एक मिनट के लिए भी अगर मोबाइल कहीं गुम हो जाएं तो लगता है जैसे जान निकल गई।
हो भी क्यो आज कर सभी जरुरी कागज बैंक डीटेल सभी मोबाइल में ही लोग सेफ करके रखते है अगर ऐसे में मोबाइल गुम हो जाए तो टेंशन बढ़ ही जाती है।
सरकार ने इस मामले में बड़ी राहत देनी की तैयारी कर ली है। सरकार अब गुम हुए मोबाइल को ढुंढने के लिए एक नया पोर्टल ला रही है। 17 मई को यह पोर्टल की शुरुआत हो जाएगी।
यह पोर्टल लोगों को गुम या चोरी हुए मोबाइल को ढूढंने में मदद (Help in locating stolen mobile) करेगा। दरअसल, सरकार खोए हुए मोबाइल फोन को ट्रैक करने में मदद करने वाली वेबसाइट के का विस्तार कर रही है। इस वेबसाइट का नाम है संचारसाथी डॉट.गर्व.डॉट.इन। विश्व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस के अवसर पर इस पोर्टल शुरु किया जाएगा।
नया पोर्टल लोगों को उनके खोए हुए या चोरी हुए मोबाइल (Help in locating stolen mobile) फोन को आसानी से ट्रैक करने में भी हेल्प करेगा। दूरसंचार विभाग के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी गई है। केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव 17 मई 2023 को संचारसाथी पोर्टल को लॉन्च करेंगे।