HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. No Tension of Lost Mobile: गुम हुए मोबाइल की नहीं होगी टेंशन, ढूढंने में मदद करेगा ये पोर्टल

No Tension of Lost Mobile: गुम हुए मोबाइल की नहीं होगी टेंशन, ढूढंने में मदद करेगा ये पोर्टल

आजकल लोग अपने मोबाइल के इतने आदी हो गए है अगर एक मिनट के लिए भी अगर मोबाइल कहीं गुम हो जाएं तो लगता है जैसे जान निकल गई।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

No Tension of Lost Mobile: आजकल लोग अपने मोबाइल के इतने आदी हो गए है अगर एक मिनट के लिए भी अगर मोबाइल कहीं गुम हो जाएं तो लगता है जैसे जान निकल गई।

पढ़ें :- Duplicate Pan Card : गायब होने पर ऐसे बनवा सकते हैं डुप्लीकेट पैन कार्ड, जानें पूरा तरीका

हो भी क्यो आज कर सभी जरुरी कागज बैंक डीटेल सभी मोबाइल में ही लोग सेफ करके रखते है अगर ऐसे में मोबाइल गुम हो जाए तो टेंशन बढ़ ही जाती है।

Help in locating stolen mobile

सरकार ने इस मामले में बड़ी राहत देनी की तैयारी कर ली है। सरकार अब गुम हुए मोबाइल को ढुंढने के लिए एक नया पोर्टल ला रही है। 17 मई को यह पोर्टल की शुरुआत हो जाएगी।

Help in locating stolen mobile

पढ़ें :- BSNL 4G Roll Out: केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने बीएसएनएल यूजर्स को दी खुशखबरी! इस महीने रोल आउट होगी 4G सर्विस

यह पोर्टल लोगों को गुम या चोरी हुए मोबाइल को ढूढंने में मदद (Help in locating stolen mobile) करेगा। दरअसल, सरकार खोए हुए मोबाइल फोन को ट्रैक करने में मदद करने वाली वेबसाइट के का विस्तार कर रही है। इस वेबसाइट का नाम है संचारसाथी डॉट.गर्व.डॉट.इन। विश्व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस के अवसर पर इस पोर्टल शुरु किया जाएगा।

Help in locating stolen mobile

नया पोर्टल लोगों को उनके खोए हुए या चोरी हुए मोबाइल (Help in locating stolen mobile) फोन को आसानी से ट्रैक करने में भी हेल्प करेगा। दूरसंचार विभाग के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी गई है। केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव 17 मई 2023 को संचारसाथी पोर्टल को लॉन्च करेंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...