HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नोएडा पुलिस ने तीन फर्जी कॉल सेंटर समेत ठगी करने वाले तीन गैंगो का किया पर्दाफास, चार गिरफ्तार

नोएडा पुलिस ने तीन फर्जी कॉल सेंटर समेत ठगी करने वाले तीन गैंगो का किया पर्दाफास, चार गिरफ्तार

नोएडा की फेस 3 थाना पुलिस ने शुक्रवार को अलग-अलग तरह से लोगो के साथ ठगी करने वाले तीन गैंगो का खुलासा किया है। इस दौरान पुलिस की पकड़ में तीन फर्जी कॉल सेंटर भी आये है। पुलिस ने आरोपियों के पास से भारी मात्रा में ठगी करने के काम में मदद देने वाले इलेक्ट्रोनिक डिवाइस भी बरामद किये है।

By Sachin 
Updated Date

नोएडा: नोएडा की फेस 3 थाना पुलिस ने शुक्रवार को अलग-अलग तरह से लोगो के साथ ठगी करने वाले तीन गैंगो का खुलासा किया है। इस दौरान पुलिस की पकड़ में आठ फर्जी कॉल सेंटर भी आये है। पुलिस ने आरोपियों के पास से भारी मात्रा में ठगी करने के काम में मदद देने वाले इलेक्ट्रोनिक डिवाइस भी बरामद किये है। पुलिस आरोपियों से उनके ओर साथियो की जानकारी करने में जुटी है।

पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024: तीसरे चरण का प्रचार थमा, यूपी की इन सीटों पर होगी वोटिंग

ऐसे आये पकड़ में

सेंट्रल नोएडा जोन के एडीसीपी साद मिया खान ने बताया कि कुछ दिनो पहले फेस 3 थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में एक कपल रुका था। जिसके कुछ दिनो बाद उस कपल को एक व्यक्ति द्वारा उनकी अश्लील वीडियो भेजी गई और उन्हे ब्लैकमेल किया गया। परेशान होकर कपल ने इसकी शिकायत फेस 3 थाने में की थी। पुलिस तभी से आरोपियों की तलाश कर रही थी। इस मामले में पुलिस टीम ने गढ़ी चौखंडी नोएडा निवासी विष्णु और खोडा गाजियाबद निवासी बब्दुल वहाब को गिरफ्तार कियार। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होने होटल के कमरे में हिडन कैमरा लगाया था। जिसमें कपल की तस्वीरे और वीडियो बनाईगई थी। पकड़े गये दोनो आरोपी ही कपल से डरा धमकाकर रंगदारी मांग रहे थे।

15 हजार रुपये में लिये थे फर्जी बैंक खाते

पढ़ें :- कोई मैनपुरी, कन्नौज और इटावा को अपनी जागीर मानता है, तो कोई अमेठी-रायबरेली को...पीएम मोदी का अखिलेश-राहुल पर निशाना

एडीसीपी ने बताया कि आरोपी विष्णु और वहाब से पूछताछ में पता चला कि ये लोग पहले भी कई कपल को अपने जाल में फंसा चुके है। आरोपी रुपये लेने के लिए फर्जी बैंक खातो का प्रयोग करते है। आरोपियों ने यह बैंक खाते पकड़े गये तीसरे आरोपी छिजारसी नोएडा निवासी पंकज कुमार से 15 हजार रुपये में लिये थे। पुलिस के अनुसार पंकज अपने एक साथी के साथ मिलकर अवैध धंधो के कारोबार को करने वाले लोगो से संपर्क करते थे और उन्हे फर्जी बैंक खाते और सिमकार्ड उपलब्ध कराते थे। पंकज का सभी सौरभ अभी फरार चल रहा है।

कम कीमत में आई फोन देने का झांसा देकर ठगी करने वाले तीन कॉल सेंटर पकड़े

एडीसीपी ने बताया कि फर्जी बैंक खाते उपलब्ध कराने वाले पंकज से पूछताछ की तो उसने एक ओर गैंग का खुलासा किया। पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाही करते हुए तीन फर्जी कॉल सेंटर का भी पर्दाफास कर दिया। पुलिस टीम ने लोहा मंडी विजयनगर, गाजियाबाद निवासी अनुराग कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया। अनुराग ने हाल ही में पंकज से फर्जी खाते और सिम कार्ड लिये थे। अनुराग से पूछताछ में पता चला कि वह फर्जी कंपनी के नाम से ओएलएक्स पर कम दामो में आई फोन देने के विज्ञापन देता था। जो पीड़ित उसके झांसे में आकर संपर्क करता था, तो आरोपी धोखाधड़ी कर पीड़ित से रुपये अपने फर्जी खातो में डलवा लेता था और फिर उससे संपर्क नही करता था। आरोपी नोएडा में इस तरह से पिछले दो साल से ठगी कर रहा था और तीन फर्जी कॉल सेंटर खोल रखे थे।

पकड़े गए आरोपियो से हुई बरामदगी
आरोपियों के पास से पुलिस ने 11 लैपटाप, 7 सीपीयू, 21 मोबाइल, 22एटीएम कार्ड अलग अलग बैंको के, 49 फर्जी आईडी कार्ड,26 सिम कार्ड, एक वाईफाई डिवाईस, एक मॉडम बरामद किये है।

पढ़ें :- भाजपा की झूठी सरकार को जनता के सच्चे सवालों को सामना करना पड़ेगा...आगरा में बोले अखिलेश यादव

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...