HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नोएडा शूटिंग रेंज का नाम चंद्रो तोमर के नाम पर होगा, सीएम योगी का बड़ा ऐलान

नोएडा शूटिंग रेंज का नाम चंद्रो तोमर के नाम पर होगा, सीएम योगी का बड़ा ऐलान

योगी सरकार ने मंगलवार को घोषणा की है कि नोएडा में शूटिंग रेंज का नाम चंद्रो तोमर के नाम पर रखा जाएगा, जिन्हें 'शूटर दादी' के नाम से जाना जाता है। सीएम योगी ने इसके लिए निर्देश जारी कर दिए हैं। बता दें कि कोरोना से संक्रमित चंद्रो तोमर का 30 अप्रैल को मेरठ के एक अस्पताल में निधन हो गया था।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। योगी सरकार ने मंगलवार को घोषणा की है कि नोएडा में शूटिंग रेंज का नाम चंद्रो तोमर के नाम पर रखा जाएगा, जिन्हें ‘शूटर दादी’ के नाम से जाना जाता है। सीएम योगी ने इसके लिए निर्देश जारी कर दिए हैं। बता दें कि कोरोना से संक्रमित चंद्रो तोमर का 30 अप्रैल को मेरठ के एक अस्पताल में निधन हो गया था।

पढ़ें :- सड़क सुरक्षा माह सिर्फ लखनऊ तक सीमित न रहे इसे प्रदेश के सभी जनपदों में सुचारु रूप से सम्पन्न कराया जाए: सीएम योगी

शूटर दादी के नाम से मशहूर चंद्रो तोमर का 30 अप्रैल को 89 साल की उम्र में निधन हो गया था। चंद्रो कोरोना से पीड़ित थीं । मेरठ के निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। बता दें कि कुछ समय पहले उनके जीवन पर आधारित एक फिल्म ‘सांड की आंख’ भी आई थी। शूटर दादी चंद्रो तोमर उत्तर प्रदेश के बागपत में अपने परिवार के साथ रहती थीं।

चंद्रो तोमर ने जब निशानेबाजी शुरू की, तब उनकी उम्र 60 साल से अधिक थी, लेकिन इसके बाद उन्होंने कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं जीतीं। उन्हें दुनिया की सबसे उम्रदराज निशानेबाज माना जाता है। उन्होंने अपनी बहन (देवरानी) प्रकाशी तोमर के साथ कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया था। प्रकाशी भी दुनिया की उम्रदराज महिला निशानेबाजों में से एक हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...