1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. North Korea Ballistic Missile : उत्तर कोरिया ने दागी बैलिस्टिक मिसाइल, पड़ोसी देशों में मची खलबली

North Korea Ballistic Missile : उत्तर कोरिया ने दागी बैलिस्टिक मिसाइल, पड़ोसी देशों में मची खलबली

उत्तर कोरिया एक बार फिर मिसाइल को लेकर चर्चा में है। हथियारों के परीक्षण को लेकर  पड़ोसी देश के ऊपर आरोप लगाते रहते है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

North Korea Ballistic Missile : उत्तर कोरिया एक बार फिर मिसाइल को लेकर चर्चा में है। हथियारों के परीक्षण को लेकर  पड़ोसी देश के ऊपर आरोप लगाते रहते है। उत्तर कोरिया आज गुरुवार को समुद्र की ओर कम से कम एक संदिग्ध बैलिस्टिक मिसाइल  दागी है। उत्तर कोरिया के इस कदम को लेकर पड़ोसी देशों की सेनाओं का कहना है कि वह जाहिर तौर पर अपनी हथियार प्रणाली की क्षमता बढ़ाना चाहता है।

पढ़ें :- देश में जिस तरह से कोरोना फैला था, उसी तरह नरेंद्र मोदी ने बेरोजगारी फैला दी : राहुल गांधी

खबरों के अनुसार,दूसरी ओर जापान के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उत्तर कोरिया ने संभवत: बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण किया है। माना जा रहा है कि यह इस साल उत्तर कोरिया का 12वां प्रक्षेपण था। पिछले रविवार को भी उत्तर कोरिया ने समुद्र में संदिग्ध गोले दागे थे।

खबरों के अनुसार,उत्तर कोरिया ने हाल के हफ्तों में अपनी राजधानी क्षेत्र के पास से दो मध्यम-दूरी के परीक्षण किए हैं।दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने रविवार को कहा कि उसने उत्तर कोरिया के पश्चिमी तट से संभवतया बहु रॉकेट लॉन्चर प्रणाली से गोले दागे जाने का पता लगाया है। दक्षिण कोरिया की सेना उत्तर कोरिया के कदमों पर करीब से नजर रखती है और तैयार रहती है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...