1. हिन्दी समाचार
  2. बिहार
  3. हमें ही नहीं जदयू के भी 99% लोगों को यह सब ठीक नहीं लग रहा है…जानिए तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार को लेकर क्यों कहीं ये बातें

हमें ही नहीं जदयू के भी 99% लोगों को यह सब ठीक नहीं लग रहा है…जानिए तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार को लेकर क्यों कहीं ये बातें

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। राजद नेता तेजस्वी यादव की तरफ से लगातार निशाना साधा जा रहा है। अब उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर कहा कि, नीतीश जी मेरे सम्मानित अभिभावक हैं लेकिन उनकी क्या परिस्थिति हो गई है थवा चंद लोगों द्वारा कर दी गयी है कि उन्हें पैर छूना पड़ रहा है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

पटना। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok sabha election 2024) को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की तरफ से लगातार निशाना साधा जा रहा है। अब उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) को लेकर कहा कि, नीतीश जी मेरे सम्मानित अभिभावक हैं लेकिन उनकी क्या परिस्थिति हो गई है थवा चंद लोगों द्वारा कर दी गयी है कि उन्हें पैर छूना पड़ रहा है।

पढ़ें :- प्रज्वल रेवन्ना को लेकर तेजस्वी यादव का भाजपा पर निशाना, कहा-ये कोई मामूली घटना नहीं

तेजस्वी यादव ने एक्स पर लिखा कि, डेढ़-दो महीने पहले तक नीतीश जी, प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह जी को तू-तड़ाक व तुम-ताम करते हुए कहते थे कि ऊ लोग खाली झूठे प्रचार-प्रसार करता रहता है…ऊ सब कुछ किया है जी? ऊपर वालों ने यानि केंद्र सरकार ने सब मीडिया पर कब्जा कर लिया है।

इसके साथ ही लिखा कि, हम जब नीतीश जी के साथ थे तब वे बोलते थे कि नयी पीढ़ी के लोग साथ आ गए हैं तो सबको नौकरियां दे रहे है। तेजस्वी अच्छा काम कर रहा है, 10 लाख नौकरी इसका वादा था, अब यही आगे सब देखेगा, यही भविष्य है। अब हम गलत हो गए और वो सब ठीक। नीतीश जी मेरे सम्मानित अभिभावक है लेकिन उनकी क्या परिस्थिति हो गई है अथवा चंद लोगों द्वारा कर दी गयी है कि उन्हें पैर छूना पड़ रहा है। हमें ही नहीं जदयू के भी 99% लोगों को यह सब ठीक नहीं लग रहा है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...