1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अब न ‘वसूली’ चल रही है, न ‘सैफई मंडली’ की सिफारिश, पारदर्शी भर्तियां देखकर बेचैन हैं अखिलेश यादव : केशव मौर्य

अब न ‘वसूली’ चल रही है, न ‘सैफई मंडली’ की सिफारिश, पारदर्शी भर्तियां देखकर बेचैन हैं अखिलेश यादव : केशव मौर्य

केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, सपा बहादुर अखिलेश यादव जी को भाजपा सरकार की पारदर्शी भर्तियां देख कर बेचैनी हो रही है…क्योंकि अब न ‘वसूली’ चल रही है, न ‘सैफई मंडली’ की सिफारिश! परंतु यह पारदर्शिता अब 2047 तक स्थायी है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, इनको पारदर्शी भर्तियां देखकर बेचैनी हो रही है…क्योंकि अब न ‘वसूली’ चल रही है, न ‘सैफई मंडली’ की सिफारिश। दरअसल, रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में चयनित 60,244 आरक्षी नागरिक पुलिस को नियुक्ति-पत्र वितरण किया।

पढ़ें :- Hijab Controversy : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नुसरत के नौकरी जॉइन न करने पर कहा-'नौकरी रिफ्यूज करें या जहन्नुम में जाएं'

केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, सपा बहादुर अखिलेश यादव जी को भाजपा सरकार की पारदर्शी भर्तियां देख कर बेचैनी हो रही है…क्योंकि अब न ‘वसूली’ चल रही है, न ‘सैफई मंडली’ की सिफारिश! परंतु यह पारदर्शिता अब 2047 तक स्थायी है। सपा अब यूपी में आयेगी नहीं—और भाजपा सरकार जायेगी नहीं। 2027 में ‘समाप्तवादी पार्टी’ का आख़िरी अध्याय लिखा जाएगा। योग्यता जीतेगी, सपा हारेगी!

पढ़ें :- दिल्ली ब्लास्ट मामले में एक और प्रमुख आरोपी गिरफ्तार, NIA ने यासिर अहमद डार को शोपियां से पकड़ा, फिदायीन हमले की ले चुका था शपथ

न खर्ची, न पर्ची, न सिफारिश
वहीं, इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि, उत्तर प्रदेश में पारदर्शिता के साथ-न खर्ची, न पर्ची, न सिफारिश, न जातिवाद, केवल योग्यता के आधार पर 48 लाख आवेदनों में से चयनित होकर पुलिस बल में जवान आए हैं। इससे बड़ी उपलब्धि किसी शासन व्यवस्था की नहीं हो सकती। इनमें 12 हजार से अधिक बेटियां भी शामिल हैं। बेटियों को नियुक्ति पत्र प्राप्त होते ही उनके चेहरे पर जो खुशी देखने को मिली, उसने मन को गहरा संतोष दिया।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...