1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. अब दिल्ली में रहने वाले किरायेदारों को भी मिलेगी मुफ्त बिजली और पानी…केजरीवाल का एक और बड़ा एलान

अब दिल्ली में रहने वाले किरायेदारों को भी मिलेगी मुफ्त बिजली और पानी…केजरीवाल का एक और बड़ा एलान

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल कई बड़े एलान कर चुके हैं। इसी क्रम में शनिवार को उन्होंने एक और बड़ा एलान किया। केजरीवाल ने कहा, दिल्ली में आप सरकार बनने पर किराएदारों को फ्री बिजली और पानी देगी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल कई बड़े एलान कर चुके हैं। इसी क्रम में शनिवार को उन्होंने एक और बड़ा एलान किया। केजरीवाल ने कहा, दिल्ली में आप सरकार बनने पर किराएदारों को फ्री बिजली और पानी देगी। केजरीवाल का कहना है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद हम ऐसी योजना लेकर आएंगे जिससे किराएदारों को भी फ्री बिजली और पानी का फायदा मिल सके।

पढ़ें :- 'यह अपमानजनक और BSF का पूरा मजाक...' फिल्म 'बॉर्डर 2' के प्रमोशन के तरीके पर भड़के कांग्रेस सांसद

उधर, आप ने दिल्ली पुलिस पर कथित तौर पर अरविंद केजरीवाल से जुड़ी एक डॉक्यूमेंट्री चलाने पर रोक लगाने का दावा किया है। केजरीवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि, आम आदमी पार्टी पर एक फ़िल्म बनी है। आज जहां इस फ़िल्म को पत्रकारों को दिखाया जाना था, वहाँ देखिए, कितनी भारी संख्या में पुलिस लगाकर बीजेपी ने इस फ़िल्म को दिखाने से रोक दिया। बीजेपी इस फ़िल्म से बुरी तरह से डरी हुई है।

पढ़ें :- बीएमसी चुनाव मतगणना के दौरान राहुल गांधी ने पोस्ट कर चुनाव आयोग पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- वोट चोरी राष्ट्र विरोधी कार्य

उनहोंने आगे लिखा, आख़िर क्यों? बीजेपी इस फ़िल्म को क्यो रोकना चाहती है? इस फ़िल्म में आख़िर ऐसा क्या है जिससे बीजेपी डरी हुई है? ये फ़िल्म पर्दे के पीछे के उन सब रहस्यों को उजागर करती है जब ग़लत तरीक़े से “आप” के नेताओं को गिरफ़्तार किया गया था। ये बीजेपी सरकार के ग़ैर क़ानूनी और ग़ैर संवैधानिक कामों को उजागर करती है।

पढ़ें :- BMC Elections Result : वोटों की गिनती के बीच शिवसेना UBT ने चुनाव में गड़बड़ी का लगाया आरोप, संजय राऊत बोले- EC हमारी बात सुनने को तैयार नहीं

 

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...