1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. अब भारत सरकार ने Everest और MDH सहित अन्य कंपनियों के मसालों की गुणवत्ता की जांच के दिए आदेश

अब भारत सरकार ने Everest और MDH सहित अन्य कंपनियों के मसालों की गुणवत्ता की जांच के दिए आदेश

सिंगापुर व हॉन्ग कॉन्ग की सरकार ने भारतीय की प्रमुख मसाला कंपनी एवरेस्ट (Everest) और एमडीएच (MDH) के कुछ मसालों पर प्रतिबंध लगा दिया है। बाजार से इन मसालों की वापसी का भी आदेश दिया गया है। साथ ही लोगों को और विक्रेताओं को चेताया गया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। सिंगापुर व हॉन्ग कॉन्ग की सरकार ने भारतीय की प्रमुख मसाला कंपनी एवरेस्ट (Everest) और एमडीएच (MDH) के कुछ मसालों पर प्रतिबंध लगा दिया है। बाजार से इन मसालों की वापसी का भी आदेश दिया गया है। साथ ही लोगों को और विक्रेताओं को चेताया गया है। इस प्रतिबंध के बाद भारत सरकार (Government of India) ने इन मसालों की गुणवत्ता की जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही देश में बिकने वाले दूसरी कंपनियों के मसालों की भी जांच का आदेश दिया है।

पढ़ें :- अपने बूथ पर काम करें, 2027 में कोई चूक नहीं होनी चाहिए...प्रदेशभर से आए कार्यकर्ताओं से बोले अखिलेश यादव

क्या है मामला?

एक सूत्र ने कहा कि भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने सिंगापुर और हॉन्गकॉन्ग की भारतीय कंपनी के मसालों पर कार्रवाई के बाद देश भर से एमडीएच (MDH)  और एवरेस्ट (Everest)  सहित सभी ब्रांड के मसालों के नमूने लेना शुरू कर दिया है। सूत्र ने एजेंसी को बताया कि मौजूदा स्थिति के मद्देनजर एफएसएसएआई बाजार से एमडीएच (MDH)  और एवरेस्ट (Everest) समेत सभी ब्रांडों के मसालों के नमूने ले रहा है ताकि यह जांचा जा सके कि वे एफएसएसएआई (FSSAI) मानदंडों को पूरा करते हैं या नहीं। उन्होंने कहा कि भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) निर्यातित मसालों की गुणवत्ता को नियंत्रित नहीं करता है।

क्यों हुआ विवाद?

इस बीच, भारतीय मसाला बोर्ड भारतीय ब्रांडों एमडीएच (MDH) और एवरेस्ट (Everest)  के चार मिक्स मसाला उत्पादों की बिक्री पर हॉन्ग कॉन्ग और सिंगापुर द्वारा लगाए गए प्रतिबंध की जांच कर रहा है। दरअसल इन मसालों में स्वीकार्य सीमा से अधिक कीटनाशक ‘एथिलीन ऑक्साइड’ पाए जाने का दावा किया गया है।

पढ़ें :- US-Greenland Conflict : ग्रीनलैंड पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दो टूक, बोले-'अमेरिकी नियंत्रण से कम कुछ भी नामंजूर'

क्या है ‘एथिलीन ऑक्साइड’?

‘एथिलीन ऑक्साइड’ (Ethylene Oxide) एक गंधहीन केमिकल है जिसका इस्तेमाल कुछ समय से खाद्य पदार्थों में हो रहा है। इसकी ज्यादा मात्रा मानव शरीर के लिए बहुत ज्यादा हानिकारक होती है और यह कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी का भी कारण बन सकता है। हॉन्ग कॉन्ग के खाद्य सुरक्षा केंद्र (CFS) ने उपभोक्ताओं से इन उत्पादों को न खरीदने और व्यापारियों से बिक्री न करने को कहा है जबकि सिंगापुर खाद्य एजेंसी ने ऐसे मसालों को वापस लेने का निर्देश दिया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...