HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर अब एक क्लिक में मिलेगा जजों की संपत्ति का ब्यौरा,CJI संजीव खन्ना ने दिया ये आदेश

सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर अब एक क्लिक में मिलेगा जजों की संपत्ति का ब्यौरा,CJI संजीव खन्ना ने दिया ये आदेश

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के न्यायाधीशों ने अब अपनी संपत्ति की जानकारी सार्वजनिक करने का फैसला किया है। इस बारे में भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना (CJI Sanjeev Khanna) ने हाल ही में सभी जजों को ऐसे निर्देश दिए हैं। फिलहाल, इसके तकनीकी पहलुओं पर विचार किया जा रहा है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के न्यायाधीशों ने अब अपनी संपत्ति की जानकारी सार्वजनिक करने का फैसला किया है। इस बारे में भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना (CJI Sanjeev Khanna) ने हाल ही में सभी जजों को ऐसे निर्देश दिए हैं। फिलहाल, इसके तकनीकी पहलुओं पर विचार किया जा रहा है। खास बात है कि यह फैसला ऐसे समय पर लिया गया है, जब जस्टिस यशवंत वर्मा (Justice Yashwant Verma) के आवास पर कैश पाया गया था।

पढ़ें :- Waqf Amendment Act : वक्फ संशोधन कानून देश में आज से होगा लागू , केंद्र ने जारी किया नोटिफिकेशन

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)  के सभी न्यायाधीशों ने फैसला किया है कि वे अपनी संपत्ति का ब्योरा देंगे। ये पूरी जानकारी सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)  की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। बीते 1 अप्रैल को ही सभी न्यायाधीशों की बैठक हुई थी। हालांकि, पहले ही सीजेआई खन्ना (CJI  Khanna) समेत कई न्यायाधीश संपत्तियों की जानकारी अदालत को दे चुके हैं, लेकिन आंकड़े सार्वजनिक अब तक नहीं किए गए थे। फिलहाल, ये आंकड़े कब तक सामने आएंगे, यह भी तय नहीं है।

अब तक ये जज दे चुके हैं जानकारी

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)  की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, 30 जज अब तक संपत्तियों की जानकारी दे चुके हैं।

सीजेआई संजीव खन्ना

पढ़ें :- हमारी बात अब सुप्रीम कोर्ट भी कह रहा है कि यूपी में नहीं है कानून व्यवस्था : अखिलेश यादव

जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई

जस्टिस सूर्य कांत

जस्टिस अभय एस ओक

जस्टिस विक्रम नाथ

जस्टिस जेके माहेश्वरी

पढ़ें :- SC ने कोलकाता हाई कोर्ट के फैसले को किया खारिज, कैबिनेट के फैसलों की जांच कराना अदालतों का काम नहीं, ममता को राहत

जस्टिस बीवी नागरत्न

जस्टिस एम एम सुंद्रेश

जस्टिस बेला एम त्रिवेदी

जस्टिस पीएस नरसिम्हा

जस्टिस सुधांशु धूलिया

जस्टिस जेबी पारदीवाला

पढ़ें :- पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में वक्फ बिल के पास होने पर दी प्रतिक्रिया; पढ़ें- दोनों नेताओं ने क्या कहा

जस्टिस दीपांकर दत्ता

जस्टिस पंकज मित्तल

जस्टिस संजय करोल

जस्टिस संजय कुमार

जस्टिस एहसानुद्दीन अमानुल्लाह

जस्टिस मनोज मिश्रा

जस्टिस राजेश बिंदल

पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट में वक्फ संशोधन विधेयक की संवैधानिकता को चुनौती देगी कांग्रेस: जयराम रमेश

जस्टिस अरविंद कुमार

जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा

जस्टिस केवी विश्वनाथन

जस्टिस उज्जल भुइयां

जस्टिस एसवी भट्टी

जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा

जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह

जस्टिस संदीप मेहता

जस्टिस पीबी वराले

जस्टिस आर महादेवन

जस्टिस मनमोहन

जस्टिस यशवंत वर्मा केस

राष्ट्रीय राजधानी के लुटियंस क्षेत्र में जस्टिस वर्मा के सरकारी आवास में 14 मार्च को आग लगने के बाद नकदी की जली हुई गड्डियां मिली थीं। सीजेआई खन्ना (CJI  Khanna) की गठित तीन सदस्यीय आंतरिक समिति मामले की जांच कर रही है। जस्टिस वर्मा ने नकदी रखे होने की किसी भी जानकारी से इनकार किया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...